सेंधवा
सेंधवा: ए.बी. रोड पर गेहूं चोरी—दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
नागलवाड़ी थाना की त्वरित कार्रवाईकृए.बी. रोड गवाघाटी ओझर पर कटिंग कर ट्रक से गेहूं चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी।

सेंधवा-ओझर। नागलवाड़ी थाना पुलिस ने 17 जुलाई को दर्ज मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए 07 कट्टे गेहूं चोरी की घटना के दो आरोपियों—गुडा उर्फ तेरसिंग तथा बघेल उर्फ बगल—को 22 जुलाई को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर जेल भेजा। दोनों आरोपी कुकड़ाबैड़ा, तहसील राजपुर के निवासी हैं और पहले से आपराधिक प्रवृत्ति के हैं।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर एवं एसडीओपी श्री अजय वाघमारे ने कार्रवाई कराई। थाना प्रभारी माधवसिंह ठाकुर और चौकी प्रभारी सउनि अनिल दसौधी सहित संपूर्ण पुलिस टीम को दोषियों की गिरफ़्तारी के लिए सराहना मिली। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।