इंदौरस्वास्थ्य-चिकित्सा

एमटीएच अस्पताल में सिर से जुड़े जुड़वा बच्चों का जन्म

ट्विन्स बच्चों का जन्म ऑपरेशन द्वारा

*बड़ी खबर*

इंदौर – एमटीएच अस्पताल में सिर से जुड़े जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है । इन ट्विन्स बच्चों का जन्म ऑपरेशन द्वारा हुआ है । यह गर्भवती महिला स्त्री रोग विभागध्यक्ष डॉ प्रो निलेश दलाल की यूनिट में गर्भवती महिला इमरजेंसी में भर्ती हुई थी।

जिसकी अत्यंत जटिल प्रेगनेंसी थी ।

महिला को लेबर दर्द के दौरान इमरजेंसी अवस्था में भर्ती किया गया था । महिला का ऑपरेशन डॉ नीलेश दलाल के मार्गदर्शन में एमटीएच हॉस्पिटल की टीम द्वारा किया गया , मगर सबसे बड़ा सवाल यह है कि लगभग हर माह गर्भ की जांच करने वाले डॉक्टर्स या अन्य स्टाफ को इस सिर जुड़े जुड़वा बच्चे का पता कैसे नही चला। नवजात शिशु को अभी एमटीएच कि सीएनसीयू में शिशु रोग विभाग में रखा गया है ।

Show More

Related Articles

Back to top button