बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी में कथक कार्यशाला, सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने दी प्रेरणादायक सीख

कन्या हायर सेकंडरी स्कूल और एकलव्य मॉडल स्कूल बड़वानी में कथक कार्यशालाएं आयोजित, अतिथियों ने भारतीय परंपरा, संस्कृति और करियर मार्गदर्शन पर रखे विचार।

बड़वानी में स्पीक मैके चैप्टर द्वारा कथक कार्यशालाओं का आयोजन हुआ, जिसमें सहायक आयुक्त जेएस डामोर सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने छात्राओं को भारतीय संस्कृति से जुड़ने, उसे समझने और अपनाने के लिए प्रेरित किया।

बड़वानी। स्पीक मैके चैप्टर बड़वानी द्वारा कन्या हायर सेकंडरी स्कूल बड़वानी एवं एकलव्य मॉडल स्कूल बड़वानी में कथक कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य भारतीय शास्त्रीय नृत्य के माध्यम से छात्राओं को भारतीय परंपरा और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना था।

मुख्य अतिथि का संदेश

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त श्री जेएस डामोर ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अपने देश की गौरवशाली परंपरा को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्पीक मैके न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रही है। अपने उद्बोधन में उन्होंने विभाग की योजनाओं की जानकारी भी छात्राओं को दी।

करियर मार्गदर्शन और सांस्कृतिक प्रेरणा

कार्यक्रम संयोजक श्री अनिल जोशी ने स्वागत उद्बोधन में नृत्य और संगीत के क्षेत्र में करियर कैसे बनाया जा सकता है, इस पर छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कला को आत्मविकास और व्यक्तित्व निर्माण का महत्वपूर्ण माध्यम बताया।

शुभारंभ और अतिथि स्वागत

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पूजन और दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसे श्री जेएस डामोर एवं सहायक परियोजना प्रशासक श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने संपन्न किया। अतिथि कलाकारों का स्वागत प्राचार्य श्री एमएम खान, श्री एमएल काग, सुश्री साई प्रिया, श्री असलम मंसूरी, श्री मनीष तिवारी, श्री श्याम कुमावत, सुश्री बसंती पटेल और सुश्री पल्लवी मंडलोई द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सुश्री मनीषा पांडे ने प्रभावी रूप से किया, जबकि आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्री एमएम खान ने किया।

यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक दृष्टिकोण से समृद्ध था, बल्कि इसमें छात्राओं के लिए प्रेरणा, मार्गदर्शन और करियर के नए द्वार खोलने की कोशिश भी की गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button