सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा। कावड़ यात्रा में शिवभक्ति संग भाईचारे की सुगंध, मुस्लिम समाज ने किया सेवा भाव से स्वागत

सेंधवा। जिले के ओझर में बुधवार को सामाजिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली है। यहां मुस्लिम बोहरा समाज ने खलघाट से नागलवाड़ी शिखरधाम जा रही कावड़ यात्रा का पुष्पवर्षा और जल-फल से स्वागत कर धर्मनिरपेक्षता की अनूठी तस्वीर प्रस्तुत की।

यात्रा में 251 कावड़ यात्री सम्मिलित थे, जो सोमवार को खलघाट स्थित नर्मदा नदी से कावड़ में जल भरकर नागलवाड़ी स्थित प्रसिद्ध भीलट शिखरधाम के लिए निकले। यात्रा संयोजक गौरव शर्मा ने बताया कि इस 65 किलोमीटर लंबी पदयात्रा में पुरुषों के साथ महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हुए हैं। यात्रा के दौरान भगवान शंकर की झांकी निकाली गई और डीजे पर भक्ति गीतों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। कावड़िए पूरे जोश में हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए झूमते नजर आए। वहीं कुछ कलाकार शिवजी की बारात के वेश में श्रद्धालुओं का मन मोह रहे थे। जब यात्रा ओझर गांव पहुंची, तो मुस्लिम बोहरा समाज के लोग सड़कों के किनारे खड़े होकर कावड़ियों पर फूल बरसाने लगे, उन्हें मालाएं पहनाईं, और शीतल जल, नाश्ता तथा फल भी वितरित किए। यह दृश्य श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणादायक था और स्थानीय लोगों के लिए गर्व का क्षण।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बड़वानी जिला अध्यक्ष अजय यादव, अंतर सिंह पटेल, तथा कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी उपस्थित रहे और कावड़ियों की सेवा में सहभागी बने। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि जब धर्म और समाज मिलकर चलें तो न केवल धार्मिक आस्था पुष्ट होती है, बल्कि सामाजिक समरसता भी सशक्त होती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button