सेंधवा; हमारे क्षेत्र में नशा मुक्त अभियान की अनदेखी, बलवाड़ी शराब दुकान का माल बिक रहा गांव-गांव
ग्रामीणों ने वरला पुलिस को सौंपा ज्ञापन, नशा उन्मूलन अभियान में असमानता का आरोप

सेंधवा। रमन बोरखड़े। अंचल के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने वरला थाना क्षेत्र में नशा मुक्त अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके क्षेत्र में अभियान को अनदेखा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि नशा मुक्ति अभियान का लाभ शहरी क्षेत्रों तक सीमित रह गया है जबकि ग्रामीण अंचलों में इस अभियान की अनदेखी की जा रही है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेशभर में नशा उन्मूलन के लिए सख्त अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके वरला, बलवाड़ी क्षेत्र के कई गांवों में बलवाड़ी शराब दुकान की शराब अभी भी अवैध रूप से खुलेआम बिक रही है। इससे विशेष रूप से युवा वर्ग प्रभावित हो रहा है और नशे की लत में फंसकर अपराध की ओर बढ़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में वरला थाना क्षेत्र के ग्राम चिलारिया निवासी रमेश लोहारिया, राकेश ओहरिया, पिंटया कहारिया, अर्जुन जाधव, संजय किराड़े, दिलीप किराड़े शामिल रहे। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को ग्राम भालाबैड़ी में बाइक से बियर व शराब लेकर जाते हुए दो युवकों को पकड़ा था। आगे से गांव में शराब नहीं बेचने की चेतावनी देकर छोड़ दिया था। ग्रामीणों ने कहा कि यदि आगे से कोई हमारे गांव में शराब लेकर आएगा तो आंदोलन करेंगे।
ग्रामीणों ने की कड़ी कार्यवाही की मांग-
ग्रामीणों ने मांग की कि जैसे अभियान के तहत अन्य थाना क्षेत्रों में सघनता से कार्रवाई की जा रही है, वैसे ही बलवाड़ी क्षेत्र में भी समान रूप से कठोर कदम उठाए जाएं। ज्ञापन में कहा गया कि कुछ अराजक तत्व गांव-गांव में गुपचुप रूप से नशे का कारोबार कर रहे हैं और पुलिस की कार्रवाई से बच जा रहे हैं। ज्ञापन की प्रतियां कलेक्टर बड़वानी, तहसीलदार बलवाड़ी, आबकारी विभाग को भी दी गई हैं, ताकि जिला स्तर पर भी ध्यान आकर्षित हो सके और स्थाई समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया।