.
बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; निवाली के एकलव्य स्कूल में भेदभाव के आरोप, प्राचार्य को हटाया तो थमा छात्रों का आंदोलन

निवाली में प्राचार्य के रवैये से नाराज छात्रों का 60 किमी पैदल मार्च, जिला प्रशासन के आदेश के बाद लौटे विद्यार्थी

.

बड़वानी; रमन बोरखड़े। जिले के निवाली तहसील में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल पुरुषखेड़ा के 170 छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से मिलने 60 किमी पैदल मार्च निकाला।


प्राचार्य पर जातिसूचक शब्दों के आरोप, छात्रों का प्रदर्शन

बड़वानी। सेंधवा के समीप निवाली तहसील के एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल पुरुषखेड़ा में सोमवार को तनाव का माहौल बन गया। स्कूल के करीब 170 छात्र-छात्राएं प्राचार्य मीनाक्षी भार्गव, वार्डन हिमांशु कुमार, शिक्षक रवि रंजन सिंह और मनोज शुक्ला पर जातिसूचक अपमान, भेदभाव और प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए कलेक्टर से मिलने 60 किमी दूर पैदल निकल पड़े।

छात्रों का आरोप और पीड़ा

विद्यार्थियों का आरोप है कि हॉस्टल में थाली मांगने पर उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया जाता है। समस्याओं के समाधान के लिए जब प्राचार्य से संपर्क किया जाता है, तो वे प्रताड़ित करने लगती हैं। इसके अलावा, छठी से 11वीं कक्षा तक पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को केवल एक बार ही स्कूल यूनिफॉर्म दिया गया है।

a30943e2 ac8c 44eb 9fd0 851022b0ecb1

प्रशासन की दखलअंदाजी

मार्च कर रहे छात्रों को मेराली गांव में रोका गया। पानसेमल एसडीएम रमेशचंद्र सिसोदिया, सहायक आयुक्त जेएस डामोर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने समझाइश दी, लेकिन छात्र-छात्राएं प्राचार्य को हटाने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद जिला पंचायत सीईओ काजल जावला ने हस्तक्षेप किया और जांच का आश्वासन दिया।

9d30344e 826e 48b8 b1fe 43521adbc32c

देर शाम प्राचार्य को हटाया

आंदोलन के दबाव में देर शाम सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने आदेश जारी कर प्राचार्य मीनाक्षी भार्गव को प्राचार्य के प्रभार से हटाकर पीसी शर्मा को प्रभार सौंप दिया। इसके बाद विद्यार्थी आंदोलन समाप्त कर लौटे।

68aefbed 7999 40c4 9adc 00516846318e

दो साल पहले भी उठा था विवाद

गौरतलब है कि दो साल पहले भी इसी तरह की घटनाओं पर छात्रों ने पैदल मार्च निकाला था। तब प्राचार्य मीनाक्षी भार्गव को पांच दिन के लिए निलंबित किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें पुनः पदस्थ कर दिया गया।

प्राचार्य का पक्ष

प्राचार्य मीनाक्षी भार्गव ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्ती बरतनी पड़ती है। छात्र अनुशासनहीनता करते हैं, स्कूल में मोबाइल लाते हैं। हाल ही में एक छात्रा को मोबाइल मिलने पर टीसी दी गई थी, वही अन्य को उकसाकर विरोध करवा रही है। भोजन व ड्रेस की समस्या पर प्राचार्य ने कहा कि बजट की कमी के कारण परेशानी है, लेकिन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

5b6040ee 36c3 443e 935b c3a0c98dd2d2 e1753108875209

प्रशासन का बयान

जिला पंचायत सीईओ काजल जावला ने कहा कि छात्रों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है। इसी क्रम में प्राचार्य को हटाने का निर्णय लिया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!