
गीता भवन में शिवजी का रूद्राभिषेक
इंदौर,। श्रावण के दूसरे सोमवार को गीता भवन में आचार्य पं. कल्याण दत्त शास्त्री सहित पांच विद्वानों के निर्देशन में बिल्व पत्र एवं फूलों से भगवान भोले शंकर का रुद्राभिषेक किया गया। गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन, मंत्री रामविलास राठी, मनोहर बाहेती, प्रेमचंद गोयल, दिनेश मित्तल, हरीश माहेश्वरी सहित ट्रस्ट मंडल के सदस्यों ने पूजन एवं आरती में भाग लिया। गीता भवन में चातुर्मास के दौरान 31 जुलाई तक गोधरा की साध्वी परमानंदा सरस्वती के प्रवचन प्रतिदिन सुबह 9.30 से 10.30 एवं संध्या 5.30 से 6.30 बजे तक हो रहे हैं। —