इंदौर

विद्याधाम पर मां अंजनि मातृशक्ति मंडल द्वारा नर्मदेश्वर पार्थिव शिवलिंग का पूजन

मां अंजनि मातृशक्ति मंडल

मां अंजनि मातृशक्ति मंडल

विद्याधाम पर मां अंजनि मातृशक्ति मंडल द्वारा नर्मदेश्वर पार्थिव शिवलिंग का पूजन

इंदौर, । मां अंजनि मातृशक्ति मंडल की 151 महिलाओं द्वारा श्रावण के दूसरे सोमवार के उपलक्ष्य में विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य एवं आचार्य पं. राजेश शास्त्री के निर्देशन में नर्मदेश्वर महादेव का पार्थिव शिवलिंग से लघु रुद्राभिषेक किया गया। मंडल की ओर से कीर्ति शर्मा, तृप्ति पाराशर, किरण शुक्ला, पूनम तिवारी, स्वाति शर्मा, आरती शर्मा एवं सीमा अग्रवाल सहित सभी मातृशक्ति ने प्रदेश और देश में अच्छी और सुखद वर्षा की कामना से भगवान शिव के दिव्य पार्थिव शिवलिंग का पूजन कर उनसे समाज में हरियाली और खुशहाली की प्रार्थना की। पार्षद शिखा संदीप दुबे सहित अनुष्ठान में बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालुओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button