बड़वानी: इंदौर लोकायुक्त ने अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मंगलसिंह डावर को रिश्वत लेते पकड़ा
पशु शेड स्वीकृति के नाम पर 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, इंदौर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई

बड़वानी।रमन बोरखड़े। जिले के जनपद पंचायत पाटी में पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मंगलसिंह डावर को इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी अधिकारी ने ग्राम पंचायत देवगढ़ में पशु शेड निर्माण की स्वीकृति के एवज में 5000 रुपए की रिश्वत मांगी थी।
शिकायत के बाद हुई जाल बिछाने की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति ने इंदौर लोकायुक्त कार्यालय में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने योजना बनाकर जाल बिछाया। जैसे ही मंगलसिंह डावर ने 5000 रुपए की रिश्वत ली, टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
ग्राम पंचायत देवगढ़ में मांगी थी रिश्वत
लोकायुक्त इंदौर की निरीक्षक प्रतिभा तोमर ने बताया कि आरोपी अधिकारी मंगलसिंह डावर के खिलाफ पीड़ित द्वारा शिकायत मिलने के बाद टीम ने पूरी योजना बनाकर कार्रवाई की। जैसे ही आरोपी ने पांच हजार रुपये की रिश्वत ली, उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आरोपी अधिकारी ने ग्राम पंचायत देवगढ़ में पशु शेड निर्माण की फाइल स्वीकृति के लिए रिश्वत मांगी थी। पीड़ित किसान ने लोकायुक्त को बताया कि जब तक पैसे नहीं दिए जाते, तब तक फाइल आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।
लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
लोकायुक्त पुलिस की टीम ने योजना के तहत जैसे ही आरोपी ने पैसे लिए, तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम ने रिश्वत की रकम भी बरामद की है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। लोकायुक्त की इस कार्रवाई की चर्चा पूरे बड़वानी जिले में हो रही है। प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई होती रहनी चाहिए।