बड़वाह। निरीक्षण करने पहुंचे पटवारी को सरपंच ने दो घंटे तक बनाया बंधक…नगदी छिनी… सरपंच के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण….

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली लांधी बी ग्राम पंचायत के सरपंच अर्जुन ओंकार कौशल पर शासकीय कार्य में बाधा डालने पर प्रकरण दर्ज किया गया हैं। साथ ही अभद्र व्यवहार एवं बंधक बनाने का आरोप लगा हैं।
इस मामले में नायब तहसीलदार बड़वाह के आदेश पर 31 जून को पटवारी नीलम डावर तथा दल के सदस्यों ने सीमांकन किया था। भूमि के सीमांकन के पश्चात आवेदक के पुत्र सरपंच अर्जुन ओंकार कौशल द्वारा अन्य पड़ोसी कृषक मनोज पिता रामप्रसाद अग्रवाल के खेत पर खूंटे गाढ़े जा रहे थे।
जिसको देखने के लिए पटवारी नीलम डावर एवं पटवारी पीयूष जैन ने 18 जुलाई को मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान सरपंच अर्जुन ओंकार कौशल द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
जिसको लेकर सोमवार को बड़वाह तहसीलदार एवं मध्य प्रदेश प्रांतीय पटवारी संघ शाखा बड़वाह के बैनर तले थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ को शिकायती आवेदन सौंपा हैं।
शिकायती आवेदन में बताया कि 18 जुलाई को दो पटवारी ग्राम लखनपुरा की भूमि का सीमांकन देखने पहुंचे थे। इससे पहले 31 जून को नायब तहसीलदार के आदेश पर भूमि का सीमांकन किया गया था। सीमांकन के बाद सरपंच द्वारा पड़ोसी किसान मनोज अग्रवाल के खेत में खूंटे गाड़े जा रहे थे। इसको लेकर पटवारी मौके पर पहुंचे थे।
निरीक्षण के दौरान पटवारियों ने सरपंच को बताया कि एक खुटा उसकी भूमि में ज्यादा गाड़ा गया है। इस पर विवाद बढ़ गया। सरपंच ने दोनों पटवारियों के साथ गाली-गलौज की। लट्ठ मारने की कोशिश की। नक्शा फाड़ने का प्रयास किया। वाहन की चाबी छीनी। नकदी राशि भी छीनने की बात सामने आई। दोनों को दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया।
घटना के बाद सोमवार को तहसीलदार व प्रांतीय पटवारी संघ शाखा के बैनर तले सभी पटवारी थाने पहुंचे। थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ को शिकायती आवेदन सौंपा। सरपंच के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज करवाया गया।
पटवारी संघ अध्यक्ष पन्नालाल भालसे ने बताया इस घटना से तहसील के पटवारियों में भय का माहौल है। यदि तीन दिन में सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो सीमांकन और फार्मर आईडी से जुड़े सभी काम बंद कर दिए जाएंगे।
उधर, सरपंच ने कहा सीमांकन के दौरान उसने किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया।