बड़वाह। एसडीओपी ने मूक बधिर छात्रों को साइन लैंग्वेज के माध्यम से नशे के विरुद्ध किया जागरूक…

कपिल वर्मा बड़वाह। खरगोन जिले में चलाए जा रहे “नशे से हैं दूरी जरूरी” अभियान के अंतर्गत मंगलवार को सुराणा नगर स्थित मां ॐ नर्मदा मुक बधिर एवं द्रष्टि बाधित निशुल्क आवासीय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जहां बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत की उपस्थिति में विद्यालय के छात्रों नशे से दूरी रखने के लिए साइन लैंग्वेज (सांकेतिक भाषा) में जागरूक किया गया। इस दौरान छात्रों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देकर नशा न करने की बात साझा की गई।
साथ ही “नशे से दूरी है जरूरी” संदेश युक्त पोस्टर की सहायता से बताया गया।
छात्रों ने भी नगर के नागरिक को नशे से दूरी रखने के लिए साइन लैंग्वेज (सांकेतिक भाषा) के माध्यम से जागरूक किया।
इसी के साथ छात्रों ने “बच्चों को पढ़ाए आगे बढ़ाए, पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया” जैसे पोस्टर बनाए एवं नशे से दूरी के लिए चित्र बनाए।
एसडीओपी रावत ने बताया कि यह अभियान 30 जुलाई तक जारी रहेगा। जिसमें नगर के नागरिकों को नशे दूरी रखने के लिए जागरूक किया जाएगा।