सेंधवा: द एंग्लो इंटरनेशनल स्कूल में झंडा दिवस पर देशभक्ति का जश्न
नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने किया ध्वजारोहण, स्व. विष्णु प्रसाद यादव की स्मृति में वृक्षारोपण भी संपन्न

सेंधवा के द एंग्लो इंटरनेशनल स्कूल में झंडा दिवस गरिमामय और उत्साह के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण से लेकर वृक्षारोपण, तिरंगा रैली और देशभक्ति गीतों तक हर गतिविधि ने विद्यार्थियों में देशप्रेम की भावना जागृत की।
सेंधवा। द एंग्लो इंटरनेशनल स्कूल में झंडा दिवस के अवसर पर उत्साह और गरिमा से परिपूर्ण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बसंती बाई यादव द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इस दौरान राष्ट्रध्वज फहराते ही पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।ध्वजारोहण के बाद स्वर्गीय श्री विष्णु प्रसाद यादव की स्मृति में वृक्षारोपण भी किया गया। इस पहल से विद्यालय ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
प्री-प्राइमरी बच्चों का अनोखा अंदाज
प्री-प्राइमरी के बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में आकर्षक प्रस्तुति दी। बच्चे महात्मा गांधी, भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई जैसे क्रांतिकारियों की पोशाक में नजर आए, जिससे सभी अभिभावक और अतिथि प्रभावित हुए।
नृत्य, गायन और तिरंगा रैली ने बढ़ाया उत्साह
विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर शानदार नृत्य और गायन प्रस्तुत किया। ‘वंदे मातरम्’ जैसे नारों से गूंजती तिरंगा रैली ने माहौल को और जोशीला बना दिया। बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह से परिसर में रैली निकालते हुए देशप्रेम का संदेश दिया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री राधेश्याम अग्रवाल और श्री मोरेश्वर देसाई उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की और कार्यक्रम की गरिमा में वृद्धि की। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती योगिता व्यास एवं संचालक श्री हेमंत व्यास भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।