बड़वानीमुख्य खबरे
पानसेमल के ग्रामों की राशन दुकान हेतु आवेदन आमंत्रित

बड़वानी
विकासखंड पानसेमल अंतर्गत ग्राम पंचायत राखी बुजुर्ग, निसरपुर, आमझिरी तथा पन्नाली में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु एम राशन मित्र पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । पात्र संस्थाये 23 अप्रैल तक http://rationmitra.nic.in/NewShop/default.aspx पर लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते है।