मध्यप्रदेशखरगोनस्वास्थ्य-चिकित्सा

महेश्वर। 100 डे कार्यक्रम के आयोजन पर X-ray और शपथ कार्यक्रम हुआ सम्पन्न…महिला एवं पुरुषों को टीबी की बीमारी की दी जानकारी….

महेश्वर। टीबी मुक्ति भारत अभियान में विशेष 100 डे कार्यक्रम के उपलक्ष में मंगलवार को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अतुल गौर के निर्देशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपल्या बुजुर्ग में समस्त स्वास्थ कर्मचारी एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में शपथ विधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं।

जिसमें टीबी सुपरवाइजर , टीबी एचवी, स्टॉप नर्स, सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकता द्वारा अधिक से अधिक महिला ओर पुरुष मरीजों दोनों को टीबी की बीमारी के बारे में जानकारी के साथ इसके बचाव और इसके फैलाव से बचने हेतु सावधानियां रखने की जानकारी दी गई हैं।

टीबी मरीज को साफ सफाई के साथ स्वच्छ कपड़े पहने और खांसते समय मुंह पर मास्क या रुमाल रखने की सलाह दी गई हैं। ग्रामीण जनों का AI X-ray डिजिटल मशीन द्वारा वनरेबल पापुलेशन खांसी 2 सप्ताह, बलगम में खून आना, पसीना दे कर बुखार आना, डायबिटिक, 60 साल से ऊपर के लोग, कुपोषित टोटल स्क्रीनिंग टीबी हेतु ज्यादा से ज्यादा जांच कराई गई हैं।

यहां पर ग्राम पालशुद, बरलाय, भामपुरा, गड़बड़ी, माचलपुर, झिरनिया, सिटोका, कवडिय़ा, सेजगाव ग्रामों से आए थे। राकेश खेडेकर एसटीएस द्वारा 100 डे कार्यक्रम के अवसर पर टीबी मुक्त की शपथ दिलाई गई।

टीबी के साथ साथ ही शुगर की भी जांच की गई हैं। इस अवसर पर सीनियर ट्रिटमेंट सुपरवाइजर राकेश खेडेकर, गजानंद सिसोदिया सेक्टर सुपरवाइजर सुशील साधो, सीएचओ सोनू चौहान, टीबी एचवी श्याम सोलंकी, एक्सरे टेक्नीशियन सुनील डावर, लेब टेक्नीशियन विकाश पाटीदार, एएनएम शोभा मंडलोई, अनीता चौहान, ,स्टॉप नर्स संगीता वर्मा, माया यादव, रिंकू सोलंकी एनजीओ से मोहन चौबे भी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button