बड़वानी पुलिस का बड़ा एक्शन, अवैध देशी कट्टा के साथ जिला बदर अपराधी धराया
एसपी जगदीश डावर के निर्देश पर बड़वानी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया जिला बदर आरोपी

बड़वानी। पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देश पर जिले में अपराधियों पर सख्ती लगातार जारी है। इसी कड़ी में बड़वानी थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर और एसडीओपी दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनेशसिंह कुशवाह के नेतृत्व में एक टीम ने यह कार्रवाई की। दिनांक 21 जुलाई 2025 को पुलिस टीम कस्बा भ्रमण पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक केंद्रीय विद्यालय के पास नीली टी-शर्ट में अवैध देशी कट्टा लिए बैठा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी। मौके पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का व्यक्ति मिला, जिसे पकड़कर पूछताछ की गई। युवक ने अपना नाम विज्जु उर्फ विजय पिता मांगीलाल भुरिया, उम्र 22 वर्ष, निवासी सेंगाव फाटा के पीछे, कलेक्टर ऑफिस के पास बड़वानी बताया।
देशी कट्टा सहित गिरफ्तार, 5000 रुपये कीमत
तलाशी में उसके कब्जे से एक देशी हस्तनिर्मित 12 बोर कट्टा बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत 5000/- है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना बड़वानी में धारा 25(1) आर्म्स एक्ट और 14/15 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
जिला बदर आदेश का उल्लंघन
जांच में सामने आया कि आरोपी को जिला दंडाधिकारी बड़वानी द्वारा दिनांक 17 जून 2025 को म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत चार माह के लिए जिला बदर किया गया था। उसे बड़वानी, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर और इंदौर की सीमा से निष्कासित किया गया था, लेकिन उसने आदेश का उल्लंघन किया।
न्यायालय ने भेजा जेल
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे केंद्रीय जेल बड़वानी भेज दिया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक दिनेशसिंह कुशवाह, उनि. रविन कन्नोज, सउनि. प्रवीण मंडलोई, प्रधान आरक्षक संदेश पांचाल, रजनीश, जगजोधसिंह चौहान, और देवीसिंह की सराहनीय भूमिका रह