सेंधवामुख्य खबरे

सेंधवा: सावन में अग्रवाल महिला मंडल ने बाग बगियन में मनाई भुट्टा पार्टी, अग्रसेन जयंती की हुई चर्चा

सेंधवा में अग्रवाल समाज महिला मंडल ने बाग बगियन में सावन उत्सव के साथ आगामी अग्रसेन जयंती कार्यक्रम और बहु मंडल चुनाव की योजना बनाई।

सेंधवा। सावन माह के अवसर पर अग्रवाल समाज महिला मंडल और बहु मंडल द्वारा ‘बाग बगियन’ में भुट्टा पार्टी और वर्षा में भजिए का आनंद लेते हुए समाज की महिलाओं ने मिल बैठकर उत्सव मनाया। महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ ‘मां के नाम’ लगाने का संकल्प भी लिया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

            यह आयोजन सेंधवा से करीब 5 किलोमीटर दूर हुआ, जहां महिलाओं ने न केवल सावन का आनंद लिया बल्कि आगामी 22 सितंबर को मनाई जाने वाली अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम और बहु मंडल चुनाव को लेकर विचार-विमर्श भी किया।

महिला मंडल अध्यक्ष ज्योत्सना अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल सांस्कृतिक मिलन था बल्कि समाज के भविष्य के कार्यक्रमों की योजना बनाना भी था। अग्रसेन जयंती के भव्य आयोजन को लेकर श्री सत्यनारायण मंदिर में बुधवार को बैठक रखी गई है। इसमें आयोजन के स्वरूप और जिम्मेदारियों का निर्धारण किया जाएगा।

वीरांगनाओं पर नाट्य प्रस्तुति और 12 ग्रुप डांस

इस बार अग्रसेन जयंती पर खास कार्यक्रम भी तय किए गए हैं। अकोला के नाट्यकार सुनील शर्मा द्वारा वीरांगनाओं पर आधारित भव्य नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी। नाटक में पांच वीरांगनाओं की कहानी प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही समाज की महिलाएं, बहुएं और बेटियां 12 ग्रुप डांस में भाग लेंगी। इसके साथ अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी प्रस्तावित है।

बहु मंडल के प्रभारियों का होगा चयन

अग्रवाल समाज बहु मंडल के नए प्रभारियों का चयन भी इसी कार्यक्रम में किया जाएगा। ताकि समाज में नेतृत्व क्षमता का विकास हो और नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का अवसर मिले।

समाज की महिलाएं रहीं शामिल

इस अवसर पर महिला मंडल की सचिव रानी मंगल, ऊषा तायल, कविता अग्रवाल, मीना चौमूवाला, कविता तायल, सपना गोयल, मीना रमेश गर्ग, मीना अनूप गर्ग, गीता अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, श्वेता मित्तल, सुशीला अग्रवाल, संतोष तायल, लता खंडेलवाल, बहु प्रभारी दीपिका अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, और हर्षिता अग्रवाल सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button