बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी: सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न, हादसों की रोकथाम पर दिए निर्देश

बड़वानी में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर जिलास्तरीय बैठक आयोजित

बड़वानी। रमन बोरखड़े। अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देश

– अस्पताल परिसर में उचित पार्किग के संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे द्वारा बताया गया कि अस्पताल परिसर में पार्किंग हेतु अनुबंध हो गया है। जिसके अनुरूप 4 व्हीलर वाहनो की पार्किंग ट्रामा सेंटर के परिसर व 2 व्हीलर वाहनो की पार्किंग महिला अस्पताल परिसर में की गई है। वहीं अस्पताल के स्टॉफ व कर्मचारियो के लिए पुराने कलेक्टरेट भवन परिसर में समुचित व्यवस्था की जा रही है।

– जिला मुख्यालय पर स्थित रणजीत चौक पर अस्थाई लगने वाले हाथ ठेलो एवं दुकानो को हटाये जाने के संबंध में अपर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि नगर पालिका की अतिक्रमण टीम लगाकर मौके पर जाकर समझाईश देकर हाथ ठेलो एवं दुकानो को हटवाये, ताकि वह निर्धारित स्थान से आगे न आये, जहॉ आवश्यकता पड़े वहॉ जप्ती की कार्यवाही करें ।

– जिले में ब्लैक स्पॉट्स के विश्लेषण एवं समीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि ऐसी कार्ययोजना बनाये, जिससे ब्लेक स्पाट्स की सख्या में कमी आये । जहॉ आवश्यकता हो वहॉ रोड़ संकेतक, डिवायडर, रिफलेक्टर, बेरिकेट्स आदि लगवाये ।

– शहर में घुम रहे आवास पशुओं की रोकथाम हेतु नगर पालिका को निर्देशित किया कि मेन रोड़ एवं अन्य मार्गो पर टीम को लगाकर इन्हें हटवाये ताकि आमजन को परेशानी ना हो ।

– जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि ‘‘ सेंटर फार एक्सीलेंस इन रोड़ सेफ्टी ‘‘ के तहत प्रदेश के 6 जिलो का चयन, पायलट प्रोजैक्टर के तहत किया गया है। जिसमें बड़वानी जिला भी सम्मिलित किया गया है। जिसके तहत एडीएम, एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिसमें जिले के ब्लेक स्पाट्स एवं अधिक दुर्घटना वाले स्थानो का संयुक्त निरीक्षण नोडल अधिकारी, परिवहन व यातायात विभाग द्वारा किया जायेगा ।

– अपर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास कर सुधार करवाये, ताकि लोगो को राहत एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके ।

– भारी वाहनो व बसो के फिटनेस, बीमा एवं परमिट पर चैकिंग अभियान चलाये ।

– ट्रेक्टरो के पीछे रिफ्लेक्टर लगाये ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button