सेंधवा।श्रद्धा, संस्कृति और संस्कारों के साथ लंदन किड्स इंटरनेशनल प्रीस्कूल, सेंधवा में मनाई गई गुरु पूर्णिमा…

सेंधवा। गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व लंदन किड्स इंटरनेशनल प्रीस्कूल, सेंधवा में पूरे श्रद्धा, उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पारंपरिक परिधान पहनकर भारतीय संस्कृति को सजीव कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना और पूजन से हुआ। इसके पश्चात बच्चों ने सामूहिक रूप से “गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु…” मंत्र का उच्चारण करते हुए अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। लड्डू का प्रसाद वितरण कर बच्चों में मिठास और उमंग भर दी गई।
प्राकृतिक संस्कारों को प्रोत्साहित करते हुए प्रीस्कूल द्वारा बच्चों को अपने माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी व अन्य बड़े-बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे उनमें आदर, विनम्रता और संस्कृति के प्रति जागरूकता का विकास हो सके। कार्यक्रम के अंत में बच्चों के लिए विभिन्न रोचक व खेलात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें उन्होंने पूरे जोश और उल्लास के साथ भाग लिया। प्रीस्कूल कोऑर्डिनेटर श्रीमती शिवांगी मिश्रा, प्रमुख शिक्षिका श्रीमती वर्षा सोनी व कुमारी ममता सोनवणे ने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों को हमारी समृद्ध परंपरा से जोड़ने, संस्कार, अनुशासन और संस्कृति की गहरी समझ विकसित करना है।