बड़वानी बुलेटिन 9 जुलाई की 9 खबरें- महिला सशक्तिकरण से लेकर अग्निवीर भर्ती तक, जिला रहा जागरूकता और कार्यवाही से भरपूर

शौर्य दल जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन
बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। जिले मे शौर्य दल जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण श्री रतनसिंह गुण्डिया जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा कार्यशाला का उद्देश्य एवं विभाग द्वारा महिला एवं बच्चों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी एवं शौर्यादल के बारे में विस्तार से चर्चा की । ग्राम स्तर पर कार्यरत शौर्य दल सदस्यों को महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण, तथा लैंगिक समानता के मुद्दों पर जागरूक करना एवं उनके कौशल को सशक्त बनाना था, ताकि वे समाज में प्रभावी भूमिका निभा सकें। प्रशिक्षण के दौरान श्री शैलेश बैरागी जिला समन्वयक ममता द्वारा महिला अधिकार, घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल संरक्षण, तथा हेल्पलाइन सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, प्रतिभागियों को संवाद कौशल, नेतृत्व विकास एवं संकट प्रबंधन के बारे में भी प्रशिक्षित किया गया। आत्मरक्षा प्रशिक्षण श्रीमती रतना भावसार द्वारा दिया गया जिसमें बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाये गये। जिले की 8 परियोजनाओं से कुल 64 बालिकाओं ने शौर्यादल मास्टर ट्रैनर का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
आईटीआई में प्रवेश हेतु तृतीय राउण्ड का पंजीयन प्रारंभ
बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। आईटीआई में प्रवेश 2025 के लिए तृतीय राउण्ंड में पुनः पंजीयन प्रारंभ किया गया है। शासकीय आईटीआई बडवानी के प्राचार्य श्री कैलाश पटेल के द्वारा बताया गया कि आईटीआई में प्रवेश 2025 तृतीय राउण्ंड हेतु नवीन पंजीयन/त्रुटि सुधार/च्वाईस फिलिंग 11 जुलाई तक विभागीय पोर्टल ूूूण्केकण्उचण्हवअण्पदके माध्यम से किया जावेगा। जिसमें महिलाओं के लिए विशेष 35 प्रतिशत सीटें आरक्षित है। आवेदक एमपी ऑनलाईन या अपनी नजदीकी आईटीआई में स्थापित हेल्पडेस्क के माध्यम से इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, कोपा, वेल्डर, मैकेनिक डीजलए स्टेनो हिन्दी आदि टेªड में प्रवेश लेकर संबंधित टेªड का व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। आईटीआई में प्रवेश के इच्छुक छात्र/छात्राएं अपना पंजीयन करा सकते है। प्रवेश हेतु न्यूनतम योग्यता व्यवसाय वेल्डर के लिए 8वी उत्तीर्ण एवं शेष सभी व्यवसाय के लिए 10वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
आईटीआई की प्रवेश विवरणिका विभागीय वेबसाइट ूूूण्केकण्उचण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए नजदीकी आईटीआई में संपर्क कर सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी श्री टी.एस. डूडवे ने कहा- वायु सेना में अग्निवीर वायु बनने का सुनहरा अवसर, युवा उठायें लाभ
बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। भारतीय वायु सेना द्वारा अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. 11 जुलाई प्रातः 11 बजे से आवेदन प्रारम्भ हो जायेंगे. 31 जुलाई रात्रि 11.00 बजे तक आवेदन की प्रक्रिया जारी रहेगी. यदि आप उम्र, शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य अर्हताएं पूरी करते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है. भर्ती के लिए आपको लिखित परीक्षा, शारीरिक फिटनेस टेस्ट और अन्य प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. ये बातें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के माध्यम से आयोजित ‘अग्निवीर वायु- अर्हताएं एवं भर्ती प्रक्रिया’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी श्री टी.एस. डूडवे ने कहीं. यह आयोजन प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में किया गया. इस अवसर पर भारतीय वायु सेना के पदाधिकारियों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से दिए गए मार्गदर्शन सत्र का भी विद्यार्थियों को लाइव प्रसारण दिखाया गया.
ये हैं महत्वपूर्ण बातें
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. मधुसूदन चौबे ने विद्यार्थियों को बताया कि आप सभी वायुसेना की वेबसाईट पर आधिकारिक नोटिफिकेशन का बारीकी से अध्ययन करें. आवेदन के लिए अंतिम तारीख की प्रतीक्षा नहीं करें. 25 सितम्बर से आपकी ऑनलाइन लिखित परीक्षा प्रारम्भ हो जायेगी, अतः आप अभी से गंभीरतापूर्वक तैयारी प्रारम्भ कर दीजिये. आयु सीमा साढ़े सत्रह से इक्कीस वर्ष तक निर्धारित है. जिन युवाओं का जन्म 2 जुलाई, 2005 से 02 जनवरी, 2009 के दौरान हुआ है, वे उम्र के लिहाज से आवेदन करने के लिए पात्र हैं. शैक्षणिक योग्यता, हाईट, शुल्क, सिलेबस आदि का उल्लेख नोटिफिकेशन में किया गया है. आप जानकारी प्राप्त करने के लिए कॉलेज के करियर सेल में संपर्क कर सकते हैं। आयोजन में सहयोग कन्हैयालाल फूलमाली, दिव्या जमरे एवं डॉ. अंतिम मौर्य ने दिया।
अग्निवीर वायु भर्ती हेतु आवश्यक मार्गदर्शन
बड़वानी। जिला रोजगार कार्यालय बड़वानी म.प्र. के पत्र के परिपालन में शासकीय कन्या महाविद्यालय, बड़वानी में 09 जुलाई को प्राचार्य डॉ. कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में एवं स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. प्रियंका देवड़ा द्वारा अग्निवीर वायु भर्ती योजना का लाईव प्रसारण छात्राओं को दिखाया गया। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अग्निवीर वायु भर्ती हेतु पंजीयन की प्रक्रिया बताई गई एवं भर्ती हेतु छात्राओं को आवश्यक अर्हताओं की जानकारी दी गई।
प्राचार्य डॉ. कविता भदौरिया द्वारा छात्राओं को अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया गया। डॉ. जगदीश मुजाल्दे द्वारा छात्राओं इन्टरेक्टिव पैनल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बताई एवं अग्निवीर वायु भर्ती हेतु क्रायटेरिया की जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एन.एल. गुप्ता, डॉ. स्नेहलता मुझाल्दा डॉ. मनोज वानखेड़े, डॉ. महेश कुमार निंगवाल, डॉ. दिनेश सोलंकी, डॉ. सुनीता भायल, मिडिया प्रभारी डॉ. इन्दु डावर, प्रो. सीमा नाईक डॉ. अंकिता पागनिस डॉ. शोभाराम वास्केल, सहित समस्त स्टॉफ एवं छात्राएँ उपस्थित रही।
नार्काेटिक्स एवं नशीली दवाओं की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक होगी 10 जुलाई को
बड़वानी सत्याग्रह लाइव। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री गुंचा सनोबर की अध्यक्षता में नार्काेटिक्स एवं नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय के लिये जिला स्तरीय समिति की बैठक 10 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में आयोजित की गई है।
कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के प्रगतिरत कार्यो की समीक्षा
बड़वानी सत्याग्रह लाइव। कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को जल जीवन मिशन के प्रगतिरत कार्याे की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, खण्ड बड़वानी द्वारा बताया गया कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कुल 702 ग्रामों मे से जल जीवन मिशन अतंर्गत प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त 336 ग्रामों की योजनाओं में से 262 ग्रामों मे कार्य पूर्ण, 74 ग्रामों मे कार्य प्रगतिरत है।
बैठक में मध्यप्रदेश जल निगम के महाप्रबंधक द्वारा जल निगम द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी दी गई। जिले मे म.प्र. जल निगम मर्यादित भोपाल के माध्यम से 2 समूह योजना सेगवाल – 1 समूह ग्राम योजना एवं सेगवाल-2 समूह ग्राम योजना का क्रियान्वयन कार्य प्रगतिरत है । सेगवाल-1 समूह ग्राम योजना की वर्तमान भौतिक प्रगति 66.56 प्रतिशत तथा सेगवाल -2 समूह ग्राम योजना की वर्तमान भौतिक प्रगति 66.56 प्रतिशत बताई गई है ।
उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री काजल जावला द्वारा जल निगम अंतर्गत समस्त पाइप लाइन का कार्य माह दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए गए। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं इन्टेकवेल के कार्य आगामी तीन माह के भीतर पूर्ण कर टेस्टिंग हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री काजल जावला द्वारा निर्देशित किया गया कि जो फर्में समय पर काम पूरा नहीं कर पा रहीं है अथवा कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जा रही है उनको नोटिस जारी करते हुए नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करें। जिन प्रगतिरत योजनाओं के कार्य में ग्राम – पंचायत अथवा स्थानीय व्यक्ति द्वारा कोई बाधा डाली जा रही है उनके विरुद्ध अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के माध्यम से उचित कार्यवाही प्रस्तावित करवाई जावे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं मध्यप्रदेश जल निगम के सभी कार्य निश्चित कार्ययोजना बनाकर शीघ्रता से पूर्ण किये जाये। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं मध्यप्रदेश जल निगम के अधिकारी – कर्मचारी एवं सम्बंधित निविदाकार उपस्थित थे।
रूरल गेम्स एसोसिएशन ऑफ बड़वानी का गठन, आकाश नरगावे अध्यक्ष और श्रीमती राजेश्वरी चौधरी सचिव नियुक्त
बड़वानी सत्याग्रह लाइव। ग्रामीण अंचलों में छुपी खेल प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने के उद्देश्य से रूरल गेम्स एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश द्वारा बड़वानी जिला इकाई का गठन किया गया है। इस अवसर पर सेंधवा शहर के प्रतिभावान एवं समर्पित खेल प्रशिक्षक श्री आकाश नरगावे को रूरल गेम्स एसोसिएशन ऑफ बड़वानी का अध्यक्ष, तथा कराते, महिला सशक्तिकरण और स्व-सुरक्षा के क्षेत्र में वर्षों से सक्रिय श्रीमती राजेश्वरी सुमित चौधरी को सचिव पद पर नियुक्त किया गया।
श्री आकाश नरगावे, जो युवाओं को खेलों से जोड़ने, अनुशासन और आत्मविश्वास विकसित करने की दिशा में लगातार कार्यरत हैं, उन्हें उनकी निष्ठा, नेतृत्व क्षमता और उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए यह ज़िम्मेदारी प्रदान की गई है। वहीं श्रीमती राजेश्वरी चौधरी को उनके सामाजिक कार्यों एवं महिलाओं की आत्मरक्षा में योगदान हेतु सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है।
इस अवसर पर रूरल गेम्स एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष श्री सुमित चौधरी ने बताया कि आज के युग में अधिकांश बच्चे खेल मैदान से दूर होकर मोबाइल स्क्रीन पर समय बर्बाद कर रहे हैं, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित हो रहा है। पहले के खिलाड़ी नियमित रूप से मैदान में समय बिताते थे, जिससे वे अधिक अनुशासित और स्वस्थ रहते थे। इसी सोच के साथ अब ग्रामीण स्तर पर खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने तथा हर गांव-क्षेत्र की खेल प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से एसोसिएशन सक्रिय कार्य कर रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए “खेलो इंडिया” जैसे अभियान चलाए हैं। अगर भारत को 2036 ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करना है तो अभी से ही स्थानीय खिलाड़ियों को संसाधन, प्रशिक्षण और मार्गदर्शन उपलब्ध कराना होगा।
भारतीय उन्नत नस्ल एवं प्रदेश की मूल गौवंशीय दुधारू गायों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न, विजेता पशुपालक हुए पुरस्कृत
बड़वानी सत्याग्रह लाइव। पशुपालन एवं डेयरी विभाग बड़वानी के जिला कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत बडवानी के अध्यक्ष श्री बलवन्तसिंह पटेल मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता गौपालकों को पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासखण्ड पाटी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री ज्ञानसिंह द्वारा की गई एवं विशेष अतिथि के रूप में श्री भूपेन्द्र गोयल भी उपस्थित थे। विजेताओं को चेक स्वरूप निर्मित प्रतीक चिन्ह एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त 30 प्रतिभागियों को 5-5 लीटर केल्सियम प्रदाय किया गया।
गायों की दूध उत्पादन की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में श्री योगेश पिता राजेश सोनपड़ा तलवाड़ा बुजुर्ग निवासी की भारतीय उन्नत नस्ल अन्तर्गत गिर गाय ने 14.347 लीटर एवं श्री अपूर्व पिता राजेश जोशी बड़वानी निवासी की मूल गौवंशीय निमाड़ी नस्ल की गाय ने 10.223 लीटर दूध देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं भारतीय उन्नत नस्ल अंतर्गत गिर गाय के गोपालक श्री खेमालाल पिता धन्नालाल धनगर बड़वानी निवासी ने द्वितीय व श्री राधेश्याम पिता गंगाराम धनगर बड़वानी निवासी तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । इसी प्रकार श्री राजेश पाटीदार जोगवाड़ा निवासी की मूल गौवंशीय निमाड़ी नस्ल की गाय ने द्वितीय एवं श्री रविन्द्र मुकाती कुआ निवासी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया ।
गौवंशीय दुधारू नस्लों को बढ़ावा देने और उनके संरक्षण के लिए पशुपालन व डेयरी विभाग ने जिले की मूल नस्ल निमाड़ी और भारतीय उन्नत नस्ल गिर, साहीवाल व अन्य गायों के दूध उत्पादन के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग जिला बड़वानी के उप संचालक डॉ० एल.एस. बघेल ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली गायों के प्लौपालकों को कमशः 51 हजार, 21 हजार व 11 हजार की राशि पुरस्कार के रूप में विभाग द्वारा दी जाएगी तथा इनका रिकॉर्ड प्रदेश स्तर पर भी भेजा जायेगा। इस दौरान कार्यक्रम से पूर्व जिले में कार्यरत गौसेवक एव मैत्री गौसेवकों की कार्यशाला का आयोजन भी किया गया तथा उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यकम के अन्त में जिला कार्यालय परिसर में अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया । इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डॉ. राजेश पाटीदार, एवं सहायक जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डॉ. महेन्द्र बघेल तथा जिले के समस्त विकासखण्ड स्तरीय बोडल अधिकारियों एवं कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।
22 मरीजों का होगा लैंस प्रत्यारोपण, जिला अस्पताल बड़वानी में लगे नेत्र शिविर में 129 मरीजों का किया परीक्षण
बड़वानी सत्याग्रह लाइव। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विमलेश चोयल ने बताया कि सीएमएचओ डॉ सुरेखा जमरे और डॉ अनिता सिंगारे के मार्गदर्शन में लगे नेत्र शिविर में बड़वानी जिले से और आस पास के जिलों से 129 नेत्र मरीज़ अपनी आंखों की जॉच कराने आए थे।
शिविर में कुल 129 मरीजों का नेत्र परीक्षण शिविर फेसिलेटर रविन्द्र टेकाम, और नेत्र सहायक जय नारायण कुशवाह द्वारा किया गया।इस अवसर पर डॉ विमलेश चोयल भी उपस्थित रहे। डिस्ट्रिक्ट वाइस गवर्नर लायन राम जाट ने कहा कि सिस्टर सुषमा बिरथरे ने मरीजों का ब्लड प्रेशर और मनोज भगोरे ने बल्ड शुगर की जांच की।
लायन महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि परीक्षण के पश्चात् 27 मोतियाबिंद के मरीज में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। 22 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण हेतु इंदौर चोइथराम नेत्र चिकित्सालय बस द्वारा भेजे गए। 2 मरीजों के साथ उनके परिजन नहीं होने से ओर 3 मरीजों का शुगर लेवल अधिक होने से इंदौर ऑपरेशन के लिए नहीं भेजे जा सके। मरीज़ और उनके परिजनों को लायंस क्लब बड़वानी द्वारा निःशुल्क भोजन कराया गया। तथा जिला अस्पताल स्टॉफ का आभार व्यक्त किया। आगामी नेत्र शिविर दिनांक 17 जुलाई जिला अस्पताल में होगा।
राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के दिशादर्शन कार्यक्रम का स्वच्छता अभियान के साथ हुआ आयोजन
बड़वानी सत्याग्रह लाइव। शासकीय कन्या महाविद्यालय, बड़वानी में आज दिनांक 09.07.2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना के दिशादर्शन कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. कविता भदौरिया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनीता भायल द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ. कविता भदौरिया ने स्वयं सेविकाओं को रा.से.यो. की जानकारी देते हुए बताया कि रा.से.यो. के अन्तर्गत 02 प्रकार की गतिविधियाँ नियमित एवं विशेष ग्रामीण शिविर के रूप में आयोजित की जाती है। नियमित गतिविधियों के अन्तर्गत महाविद्यालय परिसर एवं अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाना, समाज में फैली कुरूतियों के प्रति जागरूकता एवं समाज के लोगो को स्वच्छता के लिए जागरूक करना इसके साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छता रखना भी आवश्यक है।
पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेहलता मुझाल्दा द्वारा छात्राओं को श्रमदान एवं पौधारोपण संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए कहा गया कि पर्यावरण संरक्षण करना हमारा कर्त्तव्य है। प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए।
दिशादर्शन कार्यक्रम में डॉ. दिनेश सोलंकी द्वारा छात्राओं को रा.से.यो. में पंजीयन किस प्रकार कराया जाता है एवं रा.से.यो. की एक ईकाई में स्वयं सेवको की संख्या कितनी होती है। विद्यार्थी जीवन में रा.से.यो. का महत्व एवं इसकी नियमित गतिविधि तथा विशेष शिविरो संबंधी जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर एएसआई श्री पंकज दासौंधी थाना मोबाईल वेन उपस्थित हुए उनके द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा करने संबंधी सुझाव जैसे यदि उनके साथ किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना या छेड़खानी होती है तो चिल्लाकर अपने नूकीली वस्तु रखकर मिर्च पावडर रखकर एवं पत्थर आदि से मारकर स्वयं की रक्षा कर सकती है साथ ही महिला सुरक्षा थाना में सूचना दर्ज भी करा सकती है एवं किसी भी प्रकार के अत्याचारों को सहन नहीं करना है वरन् उसका डटकर मुकाबला करना चाहिए। श्रीमती सुशीला वास्केल ने छात्राओं को महिला कानून संबंधी शिकायत दर्ज करने हेतु विशेष नंबरो की जानकारी प्रदान की।
रा.से.यो. की छात्राओं एवं महाविद्यालयीन स्टॉफ द्वारा महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम प्रकृति के सानिध्य में केम्पस स्वच्छता के साथ आयोजित किया गया ताकि छात्राएँ प्रकृति से जुड़े एवं प्रकृति को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर स्वस्थ्य जीवनयापन कर सकें।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एन.एल. गुप्ता, डॉ. प्रियंका देवड़ा, डॉ. इन्दु डावर, प्रो. दीपक सोलंकी, डॉ. शोभाराम वास्केल, श्रीमती रेखा बिसेन, सहित समस्त स्टॉफ एवं छात्राएँ उपस्थित रही।
खनिज विभाग द्वारा की गई कार्यवाही
बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। कलेक्टर सुश्री गंुचा सनोबर के निर्देशन में ग्राम छोटा बड़दा में अवैध खनिज उत्खनन/परिवहन की आकस्मिक जाँच खनिज विभाग बड़वानी द्वारा की गई। जाँच के समय 1 ट्रेक्टर खनिज रेत का अवैध उत्खनन/परिवहन करते पाये जाने पर जप्त कर अंजड़ थाने की सुरक्षा में खड़ा किया गया एवं ग्राम पिपलुद में जांच के दौरान 1 ट्रेक्टर अवैध रेत उत्खनन व परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर जप्त कर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर बड़वानी की सुरक्षा में खड़ा किया गया। अवैध खनिज उत्खनन/परिवहन करने वाले के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।