निशुल्क दंत शिविर का सैकडो नागरिकों ने लिया लाभ।

निशुल्क दंत शिविर का सैकडो नागरिकों ने लिया लाभ।indore। महू(नि.प्र.) सामाजिक संस्था प्रज्ञा सागर प्रबुद्ध संघ एवम श्री वासुदेव चंद्रवंशी यादव समाज संगठन(म.प्र.) के संयुक्त तत्वधान में डेंटल कॉलेज राऊ अस्पताल के सहयोग से लगे शिविर में सैकडो नागरिकों ने आधुनिक मशीनों एवम डॉक्टरों से मुख्य एवम दांतो का इलाज किया गया।
अतिथि एस.डी.एम.श्री विनोद राठौर,इंद्रदेव पांडे,मदन परमालिया,राजीव खनूजा जी, मुन्नालाल यादव उपस्तिस्थ हुए। सेवाए देने वाले डॉक्टर अंबर खान एम.डी. एस. डॉ.महिमा यादव, डॉ नयना शुक्ला, डॉ. मेघा संकत,एवम जनसंपर्क अधिकारी पंकज बनसोडे एवम उनकी टीम ने सेवाए दी 278 नागरिकों ने दंत एवम मुख का इलाज करवाया जिन्हे डेंटल कॉलेज ऑफ साइंस एंड हॉस्पिटल राऊ के सहयोग से टूथ पेस्ट और दवा बांटे गई ।अतिथि स्वागत संजय जयंत,सुभाष वरुण,राजकिशोर यादव,आनंद यादव ने किया।कार्यक्रम आयोजक जगमोहन सोन ने कार्यक्रम का संचालन किया। आभार गणेश वर्मा ने माना।