विविध

स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. में उप-संचालक जनसंपर्क पुष्पेन्द्र वास्कले का अभिनन्दन

समय पर विश्वसनीय सूचना समाज तक पहुंचाना महत्वपूर्ण दायित्व

स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. में उप-संचालक जनसंपर्क पुष्पेन्द्र वास्कले का अभिनन्दन

समय पर विश्वसनीय सूचना समाज तक पहुंचाना महत्वपूर्ण दायित्व

इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. ने संभागीय जन्समपर्क कार्यालय में हाल ही में पदस्थ उप-संचालक पुष्पेन्द्र वास्कले का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री वास्कले ने कहा कि जनसंपर्क विभाग का महत्वपूर्ण दायित्व समय पर विश्वसनीय सूचना समाज तक पहुंचाना है। उनका प्रयास रहेगा कि शासन-प्रशासन की महत्वपूर्ण ख़बरें उचित समय पर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और नया मीडिया के माध्यम से समाज तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि कई मर्तबा अपुष्ट और असत्य खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। जनसंपर्क विभाग की कोशिश रहती है कि फैक्ट चेक के माध्यम से सही खबर सामने आए।

इस अवसर पर अनेक मीडियाकर्मियों ने शासकीय आयोजनो में मीडियाकर्मियों की स-सम्मान उपस्थिति, दैनिक और सांध्य दैनिक समाचार पत्रों के लिए पृथक समाचार जारी करने, गैर-अधिमान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को स्वास्थ्य सुविधा आदि के सन्दर्भ में सुझाव दिए। श्री वास्कले ने विश्वास दिलाया कि इंदौर की परम्परा के अनुसार जनसंपर्क विभाग और मीडिया जगत में बेहतर समन्वय बरकरार रहेगा।

प्रारम्भ में स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने वास्कले का परिचय देते हुए अलीराजपुर, दतिया, उज्जैन, खरगोन और बालाघाट में किए गए कार्यों की जानकारी दी।  वास्कले का स्वागत नवनीत शुक्ला, गणेश चौधरी, विजय अड़ीचवाल, शीतल राय, सोनाली यादव और नितिन माहेश्वरी ने किया। पंकज शर्मा, मीना राणा शाह और दीपक माहेश्वरी ने क्लब की स्मारिका एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। अंत में आकाश चौकसे ने आभार व्यक्त किया।

Show More

Related Articles

Back to top button