विविध

छात्रावास संचालन पर हुई समीक्षा बैठक, प्राचार्यों और अधीक्षकों को दिए गए स्पष्ट निर्देश

बड़वानी: शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु छात्रावास व्यवस्थाओं पर विशेष बैठक सम्पन्न

बड़वानी। रमन बोरखड़े। जिले में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के सुचारु संचालन के लिए जनजातीय कार्य विभाग कार्यालय में छात्रावासों और आश्रमों से जुड़े प्राचार्यों, अधीक्षकों और बीईओ की बैठक आयोजित हुई। बैठक में छात्र प्रवेश, सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य परीक्षण, महिला सुरक्षा और पौधारोपण सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए गए।

 

शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रारम्भ होने से जिले अन्तर्गत जनजातीय तथा अनुसूचित जाति के समस्त छात्रावास/आश्रमों के सुचारू संचालन हेतु 10 जुलाई को समस्त प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय/कन्या शिक्षा परिसर/विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं अधीक्षक/अधीक्षिकाओं की बैठक का आयोजन कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग बड़वानी के सभागृह में किया जाकर छात्रावास/आश्रम का नियमित संचालन के संबंध में निर्देश दिये गये है-

– छात्रावास/आश्रमों में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के संबंध में समस्त अधीक्षकों से चर्चा की गयी है तथा छात्रावास/आश्रमों में निवासरत विद्यार्थियों को ऑनबोर्ड तत्काल करने के निर्देश दिये गये है।

– अधीक्षक को छात्रावास/आश्रमों में ही अनिवार्यतः निवास करना होगा।

– छात्रावास/आश्रमों की दिवार पर महत्वपूर्ण हेल्पलाईन नंबर अंकित किये जाने के निर्देश दिये गये ।

– विद्यार्थियों को प्रदाय सुविधाओं/महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सूचनाओं से संबंधित बोर्ड /फ्लेक्स छात्रावास /आश्रमों लगाये जाने के निर्देश दिये गये।

– छात्रावास/आश्रम परिसर, शौचालय, स्नानागार की नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिये गये।

– छात्रावास/आश्रमों में वर्षाकाल में किचन गार्डन एवं पौधा रोपण हेतु जिन छात्रावासों में स्थान का अभाव हो वहा कम से कम 10 पौधे एवं जहा पर्याप्त स्थान हो वहा 50 से अधिक पौधारोपण किये जाने के निर्देश दिये गये।

– छात्रावास / आश्रम परिसर में पानी की टंकी का नियमित रूप से सफाई की जाने के निर्देश दिये गये।

– कन्या छात्रावास / आश्रमों में महिला चौकिदार की व्यवस्था करने के निर्देश समस्त बीईओ को दिये गये ।

– छात्रावास / आश्रमों में निवासरत विद्यार्थियों की सुरक्षा के संबंध निर्देश दिये गये।

– छात्रावास / आश्रम परिसर भवन में बिजली फिटिंग व्यवस्थित करने के निर्देश दिये गये।

– छात्रावास / आश्रमों में निवासरत विद्यार्थियों हेतु शुद्ध पेयजल हेतु आरओ चालू अवस्था में एवं फिल्टर कैण्डर बदलने के निर्देश दिये गये।

– छात्रावास/आरमों में निवासरत समस्त विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से किये जाने के निर्देश दिये गये।

– अभिलेखो का नियमित रूप से संधारण किया जावें साथ ही वरिष्ठ कार्यालय द्वारा जारी आदेश/निर्देश पत्रों का संकलन फाईल में रखा जाना सुनिश्चित करें।

– विभाग द्वारा निर्धारित मीनू अनुसार भोजन एवं नाश्ता गुणवत्तापूर्ण प्रदाय करने के निर्देश दिये गये।

– कन्या छात्रावासों में सेनेटरी पेड वेडिंग मशीन की क्रियाशील होने की स्थिति एवं पेड के निपटान/डिस्पोजल की समुचित व्यवस्था की जाना सुनिश्चित करें ।

– छात्रावास/ आश्रमो में प्रतिमाह के प्रथम सप्ताह पालक समिति की बैठक का आयोजन किया जाकर प्रतिवेदन टेबलेट में ऑनलाईन दर्ज किये जाने के निर्देश दिये ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button