इंदौर के सभी भक्तों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, सैनिकों ने किया त्रिशूल को नमन
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:-
इंदौर।( बालटाल) शनि उपासक मंडल के तत्वावधान में अमरनाथ यात्रा के लिए गत 25 जून को इंदौर से प्रस्थित हुए 175 भक्तों ने बालटाल स्थित आधार शिविर से अपनी अरमनाथ यात्रा प्रारंभ की। यात्रा संयोजक प्रदीप अग्रवाल एवं मुक्तेश सौलंकी ने बताया कि मार्ग में मिले ड्यूटी पर तैनात भारतीय सैनिकों ने जब इंदौर के जत्थे के साथ 9 फीट ऊंचे त्रिशूल को लिए हुए भक्तों को देखा तो स्वतः ही भक्तों के पास पहुंचकर त्रिशूल को नमन-वंदन किया। यह भावपूर्ण दृश्य देखकर इंदौर के भक्तों नेबोल बम औऱ बाबा बर्फानी के जयघोष से गुफा मार्ग को गुंजायमान कर दिया। बाद में सभी श्रद्धालु इंदौर के अन्य भक्तों के साथ पैदल यात्रा तय कर सुबह करीब साढ़े 11 बजे अमरनाथ गुफा तक पहुंचे और पूरी श्रद्धा के साथ बाबा के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि समूचे यात्रा मार्ग को सैनिकों ने पूरी तरह से व्यवस्थित बना दिया है। संकरी पगडंडियों को सुधारकर उन्हें चौड़ा बनाकर जगह-जगह रैलिंग भी लगा दी गई है। यात्रा के बीच में विश्राम के लिए टीन शेड भी बना दिए गए हैं, जहां पानी सहित विभिन्न सुविधाओं के प्रबंध भी किए गए हैं। मार्ग में प्रकाश व्यवस्था भी पर्याप्त कर दी गई है। आज मौसम सुहावना होने से इंदौर के भक्तों बिना किसी परेशानी के बाबा अमरनाथ के दर्शन किए। संध्या को सभी श्रद्धालु बालटाल लौट आए हैं। सभी श्रद्धालु बसों से श्रीनगर और वहां से जम्मू के लिए प्रस्थित होंगे।