महिला मोर्चा ने रैली निकालकर दिया पीएम मोदी को विशाल

सेंधवा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सभी माताओं, बहनों को नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में उपहार दिए जाने पर पर महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया के निर्देश और जिला अध्यक्ष कमलनयन इंगले की अनुशंसा में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा के नेत्रत्व में मंगलवार को शहर में महिला मोर्चा ने एक विशाल रैली निकालकर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया विशाल रैली मंगल भवन से प्रारंभ होकर झांकी रुट से होते हुए राजराजेश्वर मंदिर किले के अंदर समाप्त हुई। राजराजेश्वर मंदिर में सभी बहनों के स्वलपाहार की व्यवस्था भी रखी गई। रैली में जिला महामंत्री अभीलाषा भट्ट, जिला उपाध्यक्ष ललीता शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रिया पवार, मंडल उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, वंदना भिंडा, वंदना मेटकर व समस्त लाभार्थी बहनो सहित स्व सहायता समूह व एनजीओ की 600 बहने शामिल रही।