विविध

प्रथम स्थान मिलने पर सफाई मित्रों का अभिनंदन समारोह आयोजित

सम्मान-किया-ओर-सफाई-कर्मियों-के-प्रति-कृतज्ञता-प्रकट-की 

*स्वच्छता में सिरमौर हमारा इंदौर*

सम्मान-किया-ओर-सफाई-कर्मियों-के-प्रति-कृतज्ञता-प्रकट-की

प्रथम स्थान मिलने पर सफाई मित्रों का अभिनंदन समारोह आयोजित

इंदौर , । इंदौर शहर ने एक बार फिर स्वच्छता में अपना परचम लहराते हुए स्वच्छता सुपर लीग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3, वार्ड क्रमांक 14 में एक भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन श्री दक्षिण काली पीठ त्रि महाविद्या आश्रम परिसर में किया गया।

समारोह में महापौर  पुष्यमित्र भार्गव एवं स्वास्थ्य प्रभारी  अश्विनी शुक्ल की गरीमामयी उपस्थिति में समस्त सफाई मित्रों एवं नगर निगम के कर्मियों का हृदय से स्वागत एवं सम्मान किया गया।

समारोह के दौरान सफाई मित्रों को दुपट्टा, फूलों की माला पहनाकर एवं उपहार स्वरूप साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह का उद्देश्य इंदौर की स्वच्छता में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले समर्पित सफाई कर्मियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना था।

पूर्व विधायक  सुदर्शन गुप्ता, महापौर परिषद सदस्य  निरंजन सिंह चौहान, पार्षद  महेश चौधरी, श्रीमती बरखा नितिन मालू, श्रीमती शिखा संदीप दुबे, भाजपा नगर उपाध्यक्ष  अशोक चौहान, विधानसभा प्रभारी प्रेम विजयवर्गीय, मंडल अध्यक्ष  गगन यादव, संयोजक  उमेश गुप्ता,  प्रवीण चौधरी, विजय महेश्वरी, अशोक चौहान, अजय मोरे, राजेश खत्री, सतीश गुप्ता, श्रीमती लीना बाहेती, श्रीमती मोनिका जैन, श्रीमती अनीता शर्मा, श्रीमती माया शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन ओजस्वी शैली में भूपेंद्र नारायण सिंह केसरी द्वारा किया गया, वहीं आभार प्रदर्शन भाजपा कार्यकर्ता  अजय मोरे द्वारा किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button