खेतिया; त्योहारों के आगमन के साथ तैयारी शुरू, शिवरात्रि पर होंगे भंडारे, तोरणमाल यात्रा पर शहर से गुजरेंगे हजारों श्रद्धालु

खेतिया से राजेश नाहर।
टेसू के फूलों का आगमन आने वाले त्योहारों की सूचना देते दिखाई दे रहे जहां इसी सप्ताह होने वाली महाशिवरात्रि को लेकर खेतिया शहर के खेतिया सेंधवा राज मार्ग पर स्थित मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर शहर के बीच स्थित श्री शिव मंदिर पर भंडारे की तैयारी जोर शोरों पर चल रही है श्री शिव मंदिरों का आकर्षक रंग रोगन किया जा रहा वहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर महाराष्ट्र के तोरणमाल के लिए एक विशेष यात्रा का आयोजन होता है जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु खेतिया से होकर तोरण माल पहुंचते हैं इस हेतु बड़े-बड़े भंडारों का आयोजन खेतिया शहर में होता है।
टेसू के फूल परम्परा गत रूप से होली की सूचना देते है वही आने वाली होली से पूर्व क्षेत्र के सांस्कृतिक पर्व भगोरिया को लेकर अब धीरे-धीरे तैयारियां जोर पकड़ रही ,भगोरिया में शहर के बाजारों की रौनक बढ़ती है वही सांस्कृतिक पर्व पर बहुत बड़ी संख्या में नागरिक शामिल होते है फिलहाल त्योहारों को लेकर बाजार में सुस्ती छाई है त्योहारों के आने के साथ धीरे-धीरे अब तेजी आने लगेगी त्योहारों के आगमन के साथ तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है