इंदौर

विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल पादूका पूजन, सामूहिक मंत्र जाप एवं सत्संग/भजन का आयोजन सम्पन्न हुआ

शिष्यों को सदेव गुरु द्वारा दिए गए मंत्र का जाप करना चाहिए। 

विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल पादूका पूजन, सामूहिक मंत्र जाप एवं सत्संग/भजन का आयोजन सम्पन्न हुआ

इंदौर। पूज्य गुरूवर आचार्यश्री सुधांशुजी महाराज द्वारा स्थापित विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल के तत्वाधान में स्थानीय बालकृष्ण बाग, टिम्बर मार्केट के सामने, धार रोड, इंदौर पर गुरुपूर्णिमा महोत्सव अंतर्गत “पादूका पूजन एवं सामूहिक मंत्र जाप” का आयोजन सम्पन्न हुआ।

मिशन के कृष्णमुरारी शर्मा, सचिव, अनिल शर्मा,दिलीप बडोले ने बताया की मिशन परिवार के सदस्यों द्वारा सदगुरू की पादुका एवं चित्र के पूजन के साथ-साथ भजन, सत्संग, संकीर्तन, देश एवं प्रदेश में खुशहाली व उन्नति के लिए सामुहिक मंत्र जाप / प्रार्थना, सदगुरूदेव का मोबाईल के माध्यम से संदेश एवं महाआरती की गई।, अंत में प्रसादी साथ आयोजन सम्पन्न हुआ। आयोजन के आशीर्वाद दाता राम स्नेही सांप्रदाय के चेतन राम ने गुरु दिक्षा का महत्व विस्तार से बताया है शिष्यों को सदेव गुरु द्वारा दिए गए मंत्र का जाप करना चाहिए।

प्रसिद्ध भजन गायक द्वारा गाए भंजनो पर भक्तों ने जम कर नृत्य किए।

इस अवसर पर घनश्याम पटेल ओम सोलंकी गोविंद गंगराड़े राहुल विजयवर्गीय राजेश विजयवर्गीय अजय बैंडवाल स्वीटी शर्मा हाथी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button