भोपाल स्वच्छता में फिर अव्वल, मुख्यमंत्री ने महापौर व टीम को दी बधाई
भोपाल महापौर मालती राय ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त स्वच्छता ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र भेंट किए। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता में प्रदेश को अग्रणी बनाए रखने का संकल्प दोहराया।

भोपाल की महापौर मालती राय ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर भोपाल को मिला राष्ट्रपति का स्वच्छता पुरस्कार ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश को स्वच्छता में शीर्ष पर बनाए रखने का संकल्प जताया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मंगलवार शाम मंत्रालय में भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने भेंट की। इस दौरान महापौर ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा भोपाल को मिला स्वच्छता प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी मुख्यमंत्री को भेंट किए। इस सम्मान पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों व नगर निगम भोपाल को बधाई देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश स्वच्छता क्षेत्र में निरंतर आगे रहेगा।
मुख्यमंत्री ने महापौर श्रीमती मालती राय सहित नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी, श्री रविंद्र यति, श्री राजेश हिंगोरानी समेत अन्य पदाधिकारियों को विशेष बधाई दी। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि को भोपाल के सफाई मित्रों की मेहनत का प्रतिफल बताया। महापौर मालती राय ने भी बताया कि सफाई मित्रों को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जाएगा।
बुधनी नगर निकाय भी सम्मानित
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से बुधनी नगर निकाय के पदाधिकारियों ने भी मुलाकात कर 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में बुधनी को मिले पुरस्कार की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बुधनी निकाय को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और प्रदेश को स्वच्छता में अग्रणी बनाए रखने का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने सभी नगरीय निकायों को स्वच्छता अभियान में निरंतर नवाचार करते रहने का आह्वान किया।
इंदौर और उज्जैन को भी स्वच्छता में राष्ट्रीय सम्मान
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई शहरों को पुरस्कृत किया।
-
भोपाल: 10 लाख से अधिक जनसंख्या वर्ग में देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर।
-
इंदौर: 10 लाख से अधिक की आबादी में सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ शहर।
-
उज्जैन: 3 से 10 लाख आबादी वाले शहरों में देश का सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ शहर।