खरगोनमुख्य खबरे

खरगोन: केजीएन कॉलोनी के रहवासी 7 साल से सुविधाओं के लिए परेशान

कपास मंडी क्षेत्र की केजीएन कॉलोनी में रह रहे 25 से ज्यादा परिवार सात साल से रोड, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग उठाई।

खरगोन। कपास मंडी क्षेत्र स्थित केजीएन कॉलोनी के रहवासी पिछले सात सालों से मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। रोड, बिजली और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से परेशान रहवासियों ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी कर कॉलोनाइजरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की।

रहवासियों ने कॉलोनाइजर सैफुद्दीन खान, शरीफ उद्दीन खान और गोविंद रंगवाला पर आरोप लगाया कि प्लॉट बेचते समय उन्होंने कॉलोनी को वैध कराने और जरूरी सुविधाएं देने का वादा किया था। मगर सात साल बीतने के बाद भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई।

बिजली खंभों में करंट का खतरा, पानी के लिए सिर्फ एक ट्यूबवेल

स्थानीय निवासी अब्दुल कादिर खान ने बताया कि कॉलोनी का अब तक डायवर्सन भी नहीं हुआ है। इससे यहां मकानों के खरीदार भी नहीं मिल रहे। वहीं नफीस, मुबारक और मोहसिन अली ने बताया कि बिजली के खंभों में करंट उतरने से हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है। पेयजल की स्थाई व्यवस्था भी नहीं है। कॉलोनी में महज एक ट्यूबवेल है, जिस पर 25 से ज्यादा परिवार निर्भर हैं।

पुलिस में आवेदन, कार्रवाई नहीं

रहवासियों ने कॉलोनाइजर के खिलाफ पुलिस में आवेदन भी दिया है, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो सकी। अफसर सिर्फ जांच का भरोसा दे रहे हैं।

लोगों का कहना है कि बार-बार अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद आज तक मूलभूत सुविधाओं की दिशा में कोई प्रयास नहीं हुआ। ऐसे में रहवासियों का धैर्य अब जवाब दे रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button