
रामभक्त का केसर श्रृंगाररामभक्त का हनुमान का केसर से श्रृंगार
इंदौर। श्री रामभक्त हनुमान मंदिर , सुभाषचौक पर श्रावण मास में हनुमान जी एवं अनादिकाल तपेश्वर भगवान का प्रति सोमवार नयनाभिराम श्रृंगार हो रहा हैं ।
मंदिर में विशेष सजावट की जा रही हैं । दर्शन के लिए भक्तों का तांता उमड़ रहा हैं ।
मंदिर के प्रमुख पुजारी श्री जीतू गुरु ने बताया कि इस बार हनुमानजी का 500 ग्राम केसर से श्रृंगार किया गया हैं । पांच वर्षों से यह परम्परा चली आ रही हैं । भगवान का यह स्वरूप देने में कई घंटों की सेवा लगती हैं ।संध्या 5 बजे दर्शन खुले एवं देर रात तक भक्तों ने दर्शन लाभ लिए ।