बड़वानी
बड़वानी; एमपी स्टेट एयर शूटिंग चैंपियनशिप में वैष्णवी हुई विजेता

बड़वानी; निमाड़ का गौरव 12 एमपी स्टेट एयर शूटिंग चैंपियन शिप 16 से 23 जुलाई में जबलपुर में आयोजित हो रही है। जिसमें जुलवानियां शूटिंग स्पोर्ट्स सोसायटी की ओर से जुलवानियां की वैष्णवी माहूले ने स्व यूथ केटेगरी में स्टेट क्वालीफाई किया । जिसमें उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में 400 में से 364 अंक प्राप्त कर विजेता हुई है । बड़वानी जिले का पहला ओपन एयर राइफल शूटिंग क्लब जिसकी पहली बालिका जिन्होने 11 वर्ष की आयु में शूटिंग में अपने करियर की शुरुआत की । सबसे पहले बीएसएफ की रेवती रेंज इंदौर में प्री स्टेट क्वालीफाई किया।
फिर 16 से 23 जुलाई में मध्य प्रदेश शूटिंग एसोसियेशन के द्वारा आयोजित स्टेट शूटिंग में क्वालीफाई किया ।मात्र 5 महीने की प्रैक्टिस कर के विजेता हुई है अब नेशनल के लिए अपनी तैयारी करेंगी