बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। महाराष्ट्र के दो युवक अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

देशी पिस्टल, कारतूस और पल्सर बाइक सहित दो तस्कर दबोचे, अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा

सेंधवा। रमन बोरखड़े। जिले में अवैध हथियारों की तस्करी पर नकेल कसते हुए जिले की वरला थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन और सतर्क निगरानी में यह कार्रवाई की गई, जिसमें एक देशी पिस्टल, बारह बोर कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सागर पिता भगवान पॉलीगिरो निवासी ग्राम चौगावा, थाना धुले ग्रामीण, जिला धुले (महाराष्ट्र) और सागर उर्फ माया पिता मधुकर मोरे निवासी ग्राम कानड़गांव, थाना चांदवड, जिला नासिक (महाराष्ट्र) के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ बाथम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ उमर्टी से काले रंग की पल्सर बाइक पर बलवाड़ी की ओर बढ़ रहे हैं। सूचना के आधार पर ग्राम बालवाड़ी में नाकेबंदी कर दोनों आरोपियों को घेरकर पकड़ा गया। तलाशी में उनके पास से अवैध हथियार व मोटरसाइकिल बरामद हुई।

दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना वरला में धारा 25(1-।), 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। पूछताछ में हथियारों की आपूर्ति श्रृंखला व अन्य सहयोगियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

यह किया बरामद-

पुलिस ने आरोपियों से एक देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस अनुमानित मूल्य 31,500, एक देशी बारह बोर कट्टा कीमत 5,000 और एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल कीमत 50 हजार जब्त की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button