बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी जिले में 33.7 मिमी वर्षा दर्ज, सेंधवा में सबसे अधिक बारिश

बड़वानी |
जिले भर में बुधवार को कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश दर्ज की गई। कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में जहां वर्षा की प्रतीक्षा बनी हुई है, वहीं कुछ तहसीलों में अच्छी वर्षा से किसानों ने राहत की सांस ली है। जिला मौसम कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बड़वानी जिले में आज कुल 33.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
प्रमुख आंकड़े इस प्रकार हैं:
सेंधवा: 14.3 मिमी
निवाली: 10.4 मिमी
चाचरिया पाटी: 4.0 मिमी
वरला: 4.0 मिमी
राजपुर: 1.0 मिमी
वहीं, बड़वानी, पाटी, अंजड़, ठीकरी और पानसेमल में बुधवार को शून्य वर्षा रिकॉर्ड की गई।