नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बड़वानी द्वारा चौकी बिजासन एवं बड़ी बिजासन मंदिर का किया निरीक्षण
मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। गुरूवार को बड़वानी जिले में पदस्थ नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर द्वारा पुलिस चौकी बिजासन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चौकी में रखे गए अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रागार आदि का बारीकी से परीक्षण किया गया एवं साफ-सफाई, अभिलेखों के संधारण एवं सुरक्षा उपायों को लेकर संबंधित स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसके उपरांत श्री बब्बर द्वारा प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बड़ी बिजासन मंदिर का निरीक्षण किया गया। मंदिर परिसर, मुख्य प्रवेश द्वार एवं गर्भगृह की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक श्री विनोद मीणा एवं चौकी स्टाफ उपस्थित रहा।
मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले पर्व एवं विशेष अवसरों पर भीड़ को नियंत्रित करने एवं निगरानी बढ़ाने की दृष्टि से यह निरीक्षण महत्वपूर्ण रहा।