बुरहानपुर के स्कूल में करंट का खतरा, बच्चों में डर का माहौल

बुरहानपुर से गणेश दुनगे की रिपोर्ट। बुरहानपुर जिले के धूलकोट क्षेत्र के भगवानिया गांव में स्थित शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में अव्यवस्थाएं चरम पर हैं। स्कूल में बिजली का तार टूटने से करंट फैल गया, जिससे बच्चे दहशत में आ गए। हालात ऐसे बने कि अगले दिन स्कूल में छात्रों की संख्या आधी रह गई।
इस स्कूल में पहली से आठवीं तक के सभी बच्चों को एक ही कक्षा में पढ़ाया जा रहा है। तीन शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन केवल दो ही मौजूद रहते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मौजूद शिक्षिकाएं भी बच्चों को छोड़कर दूसरे कमरे में बैठी रहती हैं।
जब हमारी टीम स्कूल पहुंची, तो शिक्षिकाएं बच्चों की कक्षा की ओर आईं। पता चला कि जिस तार में करंट फैला था, उसे पेड़ से बांध दिया गया है। अब सवाल ये उठता है कि क्या पेड़ में करंट नहीं उतर सकता? इसके बावजूद न तो किसी लाइनमैन को बुलाया गया और न ही स्थिति को गंभीरता से लिया गया।
इस संबंध में जब हमने जिला परियोजना समन्वयक से बात की, तो उन्होंने माना कि करंट फैला है तो लाइनमैन को बुलाकर वायर कट कराना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वे स्वयं जाकर स्थिति का जायजा लेंगे।
वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मामले की जिम्मेदारी संबंधित शिक्षिकाओं की है और इसकी तुरंत जांच कर सुधार करवाया जाएगा।