विविध

संचार व उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा मध्यप्रदेश डाक परिमंडल में नवीन शिवपुरी डाक संभाग का गठन 

कार्यालय -मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मध्यप्रदेश परिमंडल,भोपाल

कार्यालय -मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मध्यप्रदेश परिमंडल,भोपाल

संचार व उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा  मध्यप्रदेश डाक परिमंडल में नवीन शिवपुरी डाक संभाग का गठन

शिवपुरी। संचार  व उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री  ज्योतिरादित्य  सिंधिया द्वारा मध्यप्रदेश डाक परिमंडल में नवीन शिवपुरी डाक संभाग का गठन किया गया है। भारतीय डाक विभाग द्वारा गुना संभाग के शिवपुरी जिले एवं मुरैना संभाग के श्योपुर जिले को मिलाकर शिवपुरी डाक संभाग का गठन किया गया है। इस संभाग के अंतर्गत 01 प्रधान डाकघर, 26 उप डाकघर एवं 340 शाखा डाकघर संचालित होंगे। इस नए संभाग के गठन से डाक व नागरिक केन्द्रित सेवाओं को अधिक ऊर्जा व सक्षम संचालन और गहन विभागीय मानीटरिंग प्राप्त होगी।

यह इस क्षेत्र के आमजन की लंबे समय से मांग थी जिसे माननीय संचार मंत्री द्वारा पूर्ण किया गया है। शिवपुरी संभाग के गठन से शिवपुरी एवं श्योपुर जिले में क्षेत्रीय व्यापार एवं ई कामर्स में बढ़ोतरी होगी। इससे ग्रामीण क्षेत्र मे सेवाओं के वित्तीय समावेशन के भारत सरकार के उद्देश्य की भी पूर्ति हो सकेगी । इस नवीन संभाग की स्थापना से क्षेत्र के निवासियों को डाकघर बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, पार्सल आदि की सुविधा अब शिवपुरी संभाग मे अधिक आसानी से आधुनिकीकृत डाकघरों से ही उपलब्ध हो सकेगी ।

उल्लेखनीय है कि इस संभाग के गठन से डाक उपभोक्ताओं को अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति एवं डाकघर बचत बैंक एवं डाक जीवन बीमा आदि योजनाओं के क्लैम सेटलमेंट आसानी से शिवपुरी डाक संभाग मे प्राप्त हो सकेंगे।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button