इंदौर

ओंकारेश्वर में त्रिवेणी धाम आश्रम निर्माण के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया भूमि पूजन

सौ कमरों का भव्य भवन , दिव्य मंदिर ,सत्संग सभागृह एवं आध्यात्मिक उद्यान का निर्माण होगा

इंदौर।त्रिवेणी धाम जयपुर के एक नवीन आश्रम का निर्माण तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में होगा, जिसमें साधकों और तीर्थ यात्रियों के लिए 100 कमरों का भव्य भवन, दिव्य मंदिर,वृहद सत्संग सभागृह, आध्यात्मिक उद्यान एवं अन्य आवश्यक आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी ।

राज्य के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ब्रह्म पीठाधीश्वर स्वामी नारायण देवाचार्य की सूक्ष्म उपस्थिति एवं खोजी देवाचार्य स्वामी रामरिछपाल दास महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इस आश्रम का भूमि पूजन किया ।

देश की आध्यात्मिक राजधानी कहे जाने वाली तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में  आयोजित इस भूमि पूजन में विधायक नारायण पटेल, बड़वाह न.पं. के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सेंधवा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती बसंती देवी यादव, खंडवा जिला भाजपा अध्यक्ष राजपाल तोमर, चतर्भुज अग्रवाल, बाबूलाल केली वाले,रघुवीर पटेल तथा त्रिवेणी धाम इंदौर से जुड़े सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे । प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत सत्यनारायण गोयल, गोपाल जोशी, ओमप्रकाश नरेड़ा, ओम अग्रवाल, रमेश शर्मा, हुकमचंद गोयल आदि ने किया। त्रिवेणी धाम आश्रम के सचिव रमेश शर्मा ने बताया कि भूमि पूजन के साथ ही आश्रम की योजना को मूर्त रूप देने का काम शुरु किया गया है । संचालन दिनेश दवे ने किया ।

अनेक भक्तों ने आश्रम के निर्माण में अपनी ओर से हाथों हाथ सहयोग करने के अनेक संकल्प व्यक्त किए। मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय ने त्रिवेणी धाम के सेवा कार्य की खुले मन से प्रशंसा करते हुए कहा कि आश्रम साधना-आराधना के केंद्र होने के साथ ही जनकल्याण, संस्कार और राष्ट्र निर्माण के आधार स्तंभ भी होते हैं। क्षेत्र में आश्रम के निर्माण को लेकर व्यापक उत्साह देखने को मिल रहा है ।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!