बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी में रोजगारोन्मुखी शिक्षा से लेकर न्यायिक कार्रवाई तक—पढ़िए जिले की 8 अहम खबरें एक साथ

बड़वानी जिले से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरों में जहां प्रधानमंत्री कॉलेज में नया रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू हुआ है, वहीं नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 7 साल की सजा सुनाई गई है। आकांक्षा योजना के तहत जेईई, नीट और क्लेट के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी की गई है और लायंस क्लब द्वारा डॉक्टर्स का सम्मान किया गया है। एनएसएस द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चलाया गया है, वहीं मानवाधिकारों पर लघु फिल्म प्रतियोगिता की घोषणा की गई है। अंत में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में टीकाकरण और पोषण योजनाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।

 

प्रधानमंत्रीकॉलेज बड़वानीमें आरम्भ हुआ नया रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में बीकॉम इन रिटेल आपरेशन में प्रवेश लेने हेतु महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सपना सोनी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुनील मोरे के मार्गदर्शन में इस नवीन पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी तथा इसके भविष्य में होने वाले लाभों के बारे में कोर्स प्रभारी डॉ. रामेश्वर गुप्ता एवं सह प्रभारी प्रो. दत्तपालसिंह भंवर ने विद्यार्थियों के मध्य जानकारी साझा की। उच्च शिक्षा विभाग भोपाल से निरीक्षण हेतु उपस्थित पूजा कपूर ने भी विद्यार्थियों को इस रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने हेतु अभिप्रेरित किया।

इस कोर्स के प्रभारी डॉ.गुप्ता ने बताया कि इस कोर्स मे पढ़ाई के साथ-साथ कमाई के भी अवसर उपलब्ध है। इसमें विद्यार्थियों को डिग्री के साथ अप्रेंटिशिप करने का अवसर मिलेगा। अप्रेंटिशिप के दौरान विद्यार्थियों को 8 हजार रुपए प्रति माह या उससे अधिक स्टाइपेड भी प्राप्त होंगा। इस कोर्स में विद्यार्थी सेल्स, स्टोर मैनेजमेंट, कस्टमर सर्विस के क्षेत्र में बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स के सह प्रभारी प्रो. भंवर ने बताया कि रिटेल सेक्टर में रोजगार पाने का यह सुनहरा अवसर हैं। इस कोर्स में बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर विद्यार्थियों को मल्टीनेशनल कंपनियों में भी रोजगार मिल सकता हैं। यह तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र हैं जहां निकट भविष्य में रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। विद्यार्थियों में इस नवीन कोर्स को लेकर बहुत अधिक उत्सुकता देखी गई।

नाबालिग पीडीता का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 7 वर्ष की जेल एंव कुल 11 हजार रूपये जुर्माने से दण्डित किया

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। विषेष न्यायालय (पाक्सो) बडवानी श्रीमती रेखा आर. चन्द्रवंशी ने पारित अपने फैसले मे नाबालिक पीड़िता का अपहरण करने के आरोप मे आरोपी हर्षत थाना पानसेमल को धारा 366 भादवि में 7 एवं 10 हजार रूपये जुर्माना एवं धारा 363 भादवि में 3 वर्ष का कारावास एवं कुल 1 हजार रूपये के अर्थदंड से दण्डित किया है। अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक निदेशक अभियोजन जिला बडवानी श्री दुष्यंतसिंह रावत द्वारा की गई।

अभियोजन मीडिया प्रभारी बड़वानी ने बताया कि घटना 20 सितम्बर 2022 को सुबह 6 से 7 बजे अभियोक्त्री अपनी माता को बताकर अपनी सहेली को बस स्टेण्ड पर कागजात देने का कहकर गई थी अभियोक्त्री के बहुत समय तक नहीं आने पर फरियादी/मॉ ने अपने पति के साथ मिलकर अभियोक्त्री को आसपास व रिश्तेदारो में तलाश की परंतु अभियोक्त्री का कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद फरियादी द्वारा थाना खेतिया पर अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द अपनी बेटी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज करवायी।

आरोपी के परिवार वाले आरोपी एवं अभियोक्त्री को पुलिस थाने लेकर आये, अभियोक्त्री द्वारा जहर पीने की बात अपने माता-पिता को बताई पुलिस को अनुसंधान के दौरान अभियोक्त्री ने अपने कथनो में बताया कि आरोपी उसे मोटरसाईकल पर बिठाकर सारंगखेड़ा महाराष्ट्र ले गया जहां से आरोपी, अभियोक्त्री को बस में बैठकर नंदुरबार महाराष्ट्र गया एवं वहां से ट्रेन में बैठकर सूरत गुजरात ले गया और आरोपी ने अभियोक्त्री के साथ दुष्कर्म किया। अभियोक्त्री की मृत्यु जहर पीने से अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष अभियोग पत्र प्रस्तुत किया।

आकांक्षा योजना के तहत जेईई, नीट एवं क्लेट; प्रतियोगी परीक्षा हेतु 9 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। आकांक्षा योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 हेतु जेईई, नीट एवं क्लेट की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु वर्तमान सत्र में कक्षा 10वी में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक विद्यार्थियो से अब 9 जुलाई तक एमपी टास पोर्टल पर आवेेदन आमंत्रित किये गये है।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के पत्रानुसार आकांक्षा योजना अंतर्गत कुल 400 विद्यार्थियों को जेईई की कोचिंग भोपाल में, 200 विद्यार्थियों को नीट की कोचिंग इन्दौर में तथा 200 विद्यार्थियों को क्लेट की कोचिंग जबलपुर मुख्यालय पर प्रदान की जायेगी। चयनित विद्यार्थियों को उक्त संभाग मुख्यालय पर आवासीय सुविधा, पुस्तके, स्टेशनरी, टेबलेट एवं इंटरनेट, डाटा प्लान की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जायेगी। चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 11 एवं 12 वीं में विद्यालय में प्रवेश के साथ जेईई, नीट एवं क्लेट की प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु दो वर्ष की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जायेगी।

आवेदन करने हेतु आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी एवं जनजाति वर्ग का सदस्य होना अनिवार्य हे। आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय 6 लाख रुपये से अधिक न हो, विद्यार्थी ने 60 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। कोचिंग संस्था द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्राप्तांको की मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों का कोचिंग के लिए चयन किया जायेगा। आनलाईन आवेदन के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए विभागीय हेल्पडेस्क के टोल फ्री नंबर 18002333951 पर संपर्क किया जा सकता है।

पंचायतों के उप निर्वाचन पूर्वार्द्ध हेतु अधिसूचना का हुआ प्रकाशन

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन पूर्वार्द्ध हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। बड़वानी जिले की जनपद पंचायत ठीकरी की ग्राम पंचायत चिचली में 1 पंच का, जनपद पंचायत बड़वानी के ग्राम पंचायत पांचपुला उत्तर में 1 पंच का तथा ग्राम पंचायत बड़गांव में 2 पंच का उप निर्वाचन होना है। इस हेतु निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन 01 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय बड़वानी एवं ठीकरी में किया गया।

आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम है इस प्रकार

निर्वाचन की सूचना एवं सीटो के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन 01 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 08 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 09 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 11 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीक चिन्हों का आवंटन 11 जुलाई को नाम वापसी के ठीक बाद, मतदान 22 जुलाई को प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक, मतगणना, सारणीकरण तथा पंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा मतदान केन्द्र पर 22 जुलाई को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात्, पंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 29 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से की जायेगी।

रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों हुए नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री गुंचा सनोबर ने पंचायतों के उप निर्वाचन पूर्वार्द्ध की कार्यवाही सुचारूप से सम्पन्न कराने हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये है। जनपद पंचायत बड़वानी के लिए तहसीलदार बड़वानी श्री हितेन्द्र भावसार को रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार बड़वानी श्री बाबूसिंह निनामा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत ठीकरी के लिए तहसीलदार ठीकरी श्री जगदीश कुमार वर्मा को रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार ठीकरी श्री अरविंद पाराशर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।

लायंस क्लब सदस्यों ने किया डॉक्टर्स का सम्मान

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। हमारे समाज में डॉक्टर्स को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है । डॉक्टर्स ही वो इंसान है जिसे हर व्यक्ति कष्ट के समय याद करता है और डॉक्टर्स भी अपना काम इमानदारी से कर मरीजो को नवजीवन देता है ।

लायंस क्लब के ज़ोन चेयरपर्सन लायन संतोष भावसार एवं कोषाध्यक्ष लायन भरत रावल ने कहा कि जहाँ कोरोनाकाल में जब लोग घर से बाहर निकलने से डर रहे थे, वही डॉक्टर्स अपनी जान पर खेलकर खुद को भी सुरक्षित रखते हुए कोरोना पीड़ित मरीजों का इलाज कर रहे थे । इसीलिए डॉक्टर्स को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है । लायन जितेंद्र जैन ने बताया कि लायंस क्लब बड़वानी सिटी सदस्य प्रतिवर्ष डॉक्टर्स डे के अवसर पर बड़वानी में लंबे समय से सेवारत सभी डॉक्टर्स को शुभकामनाएं देकर सम्मानित करता है । इसी कड़ी में इस वर्ष भी लायंस सदस्यों ने जिला चिकित्सालय की ओपीडी में मरीजों का उपचार कर रहे डॉक्टर्स को मोतियों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया । लायन महेशचंद्र शर्मा ने बताया कि उपस्थित सदस्यों ने पीड़ित मानव सेवा के लिए अपने कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा एवं इमानदारी से निभाने के लिए डॉक्टर्स को बधाई दी एवं भविष्य में भी इस सेवा को निरंतर जारी रखने के लिए शुभकामनाए दी। द्वितीय वॉयस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन राम जाट ने सभी लोगो से भी अपील कि है कि डॉक्टर्स अपना पूरा जीवन मरीजो के उपचार में लगाता है और लोगो को नया जीवन देता है । डॉक्टर्स कि बहुमूल्य सेवा और भूमिका का हमारे जीवन में बहोत बड़ा महत्त्व होता ह,ै इसलिए सभी लोग डॉक्टर्स का सम्मान करे ताकि उन्हें भय रहित वातावरण मिले व मरीजों को उचित उपचार मिल सके।

एनएसएस के स्वयं सेवकों के द्वारा गाजर घास उखाड़कर चलाया स्वच्छता कार्यक्रम एवं एक पैड मां के नाम के तहत किया पौधारोपण ।

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के महाविद्यालय प्रांगण में गाजर घास उन्मूलन एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ.वीणा सत्य एवं जिला संगठन डॉ. आर. एस. एस मुजाल्दा के निर्देशन में किया गया। उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह मेवाडे एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजना चौहान के मार्ग दर्शनमे संपन्न हुआ । एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया। जिसमें आम, जामुन, नीम एवं आंवला के पौधे महाविद्यालय परिसर में लगाए गए । इस अवसर पर ष्एक पेड़ माँ के नाम का भावनात्मक संदेश भी दिया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ पारिवारिक मूल्यों को भी जोड़ा गया।

कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अंकित बघेल मुख्य अतिथि के द्वारा उद्बोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वृक्ष न सिर्फ छाया देते हैं, बल्कि आशा भी देते हैं। आज लगाया गया एक पौधा, आने वाले वर्षों में न केवल जीवन बचाएगा, बल्कि प्रकृति से हमारे रिश्ते को भी मजबूत करेगा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रणजीतसिंह सिंह मेवाडे के द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि प्रत्येक विद्यार्थी को वर्ष में काम से कम पांच पौधे लगाना चाहिए तथा उन पांच पौधों का संरक्षण करते हुए उन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी भी लेना चाहिए। पेड़ पौधों को परिवार के सदस्य की तरह माने उनका महत्व समाज के अन्य लोगों को भी बताएं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजना चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयंसेवकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं पौधारोपण कर प्रकृति का श्रंगार कर पर्यावरण को संरक्षित करना चाहिए करना जिससे आने वाला कल सुनहरा हो सके। इस अवसर पर पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजमल सिंह राव, एनसीसी अधिकारी डॉ. सपना गोयल , प्रोफेसर नीतू सिंह, प्रेमलता राठौड एवं एनएसएस के स्वयं सेवक, यस करौलें, करमसिंह चौहान, अनुज गंगवाल हिमांशु चौहान, सुमित, कुलदीप उटवाल, कपिल खरते, रोहित भायल संकेत यादव, अर्पित वर्मा, सपना तनिषा राठौड़, आदि विद्यार्थियों की उपस्थिति में सघन स्वच्छता एवं पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया ।

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा लघु फिल्म प्रतियोगिता के तहत 31 अगस्त तक प्रविष्टियां आमंत्रित

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा मानवाधिकारों पर एक लघु फिल्म प्रतियोगिता के लिए देश के सभी नागरिकों से किसी भी आयु वर्ग के आधार पर ऑनलाइन प्रविष्टियाँ आमंत्रित की हैं। प्रथम, द्वितीय और तृतीय सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए पुरस्कार राशि क्रमशः 2 लाख रुपये, 1 लाख 50 हजार रुपये और 1 लाख रुपये होगी। आयोग, तीन नकद पुरस्कारों, प्रमाण पत्रों और ट्रॉफी के अलावा, अधिकतम 4 फिल्मों को 50 हजार रुपये के नकद पुरस्कार के साथ विशेष उल्लेख का प्रमाण पत्र जूरी द्वारा विशेष सिफारश पर देना भी प्रस्तावित है।

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के उप निदेशक श्री जेमिनी कुमार श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी अनुसार फ़िल्में हिंदी या किसी भी भारतीय भाषा में हो सकती हैं, साथ ही अंग्रेज़ी या अंग्रेज़ी में उपशीर्षक भी हो सकते हैं। लघु फ़िल्म की अवधि न्यूनतम 3 मिनट और अधिकतम 10 मिनट होनी चाहिए। प्रविष्टियाँ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2025 है। प्रविष्टियाँ आनलाईव ड्राइव का उपयोग करके चीतमेीवतजपिसउ/हउंपसण्बवउ पर ऑनलाइन भेजी जा सकती है।

लघु फिल्म प्रतियोगिता-2025 नियम व शर्तें और आवेदन पत्र

. कोई भी भारतीय नागरिक अपनी प्रविष्टि भेज सकता है। लघु फिल्म पुरस्कार योजना में प्रतिस्पर्धा के लिए किसी व्यक्ति द्वारा भेजी जाने वाली फिल्मों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

– प्रत्येक आवेदन में केवल एक फिल्म होनी चाहिए, और प्रतियोगिता के लिए एक बार भेजी गई फिल्में आयोग की इस योजना के तहत फिर से प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकती है।

ऽ प्रतियोगिता के लिए भेजी जा रही फिल्में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं होनी चाहिए।

– आवेदक को आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस या सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया कोई अन्य वैध पहचान प्रमाण संलग्न करना होगा।

– प्रवेश हेतु कोई प्रवेश शुल्क नहीं है। फिल्म मानवाधिकार मुद्दे पर विषयांकित होनी चाहिए। प्रत्येक प्रविष्टि के साथ फिल्म का संक्षिप्त विषय और सारांश होना चाहिए।

– फिल्म की अवधि 3 मिनट से कम और 10 मिनट से अधिक नही होनी चाहिए।

– लघु फिल्में किसी भी रूप में हो सकती हैं (काल्पनिक, वृत्तचित्र, एनीमेशन आदि) किसी भी डिवाइस या कैमरा सेटअप (एमपी4 प्रारूप, फुल एचडी (1080पी) या (1920ग1820च) में) के साथ शूट की गई हो। प्रतियोगिता के लिए भेजी जा रही लघु फिल्म का आकार 2 जीबी से अधिक नहीं होना जिए।

– लघु फिल्मों के विषय मोटे तौर पर विभिन्न सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक अधिकारों पर आधारित होने चाहिए। फिल्म एक वृत्तचित्र, वास्तविक कहानियों का नाट्य रूपांतरण या कल्पना का काम हो सकता है, किसी भी तकनीकी प्रारूप में, एनीमेशन सहित, जीवन के अधिकार के दायरे में।

– स्वतंत्रता, समानता और सम्मान और बंधुआ और बाल श्रम, महिलाओं और बच्चों के अधिकार, बुजुर्गों के अधिकारों, विकलांग व्यक्तियों के अधिकार, मैनुअल स्कैवेंजिंग, स्वास्थ्य सेवा का अधिकार, मौलिक स्वतंत्रता के मुद्दे, मानव तस्करी से संबंधित मुद्दों को कवर करना।

– घरेलू हिंसा, पुलिस अत्याचारों के कारण मानवाधिकारों का उल्लंघन, हिरासत में हिंसा और यातना, सामाजिक-आर्थिक असमानताएं, खानाबदोश और विमुक्त जनजातियों के अधिकार, जेल सुधार, शिक्षा का अधिकार, ग्रह पृथ्वी पर जीवन को प्रभावित करने वाले पर्यावरणीय खतरों सहित स्वच्छ पर्यावरण का अधिकार, काम करने का अधिकार, कानून के समक्ष समानता का अधिकार, भोजन और पोषण सुरक्षा का अधिकार, मानव निर्मित या प्राकृतिक आपदा के कारण विस्थापन के कारण मानवाधिकारों का उल्लंघन, भारतीय विविधता में मानवाधिकारों और मूल्यों का जश्न मनाना, जीवन और जीवन स्तर में सुधार करने वाली विकास पहल पर आधारित होना चाहिए।

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुआ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर की अध्यक्षता में बुधवार कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्याे एवं संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ सभी नागरिकों को उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

एएनसी रजिस्ट्रेशन रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा कर सीएमएचओ को निर्देश दिये की जिन विकासखंडो में कम कार्य हुआ है वहाँ के संबंधित बीएमओ से रिपोर्ट बुलवाए एवं कार्य न करने वाले अधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकें । सेक्टर सुपरवाइजर को सक्रिय कर उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर लोगों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को मज़बूत करने की आवश्यकता है एवं नियमित अन्तराल पर बैठक आयोजित कर बेहतर कार्य करें।

बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत कार्यों की समीक्षा कर सैम एवं मेम बच्चों के ट्रांज़िशन रेट का विश्लेषण के संबंध में चर्चा कर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि बच्चों के संबंध में विस्तृत प्लान बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है क्योंकि पोषण ऐसा क्षेत्र है । जिसमें बहु-क्षेत्रीय हस्तक्षेप आवश्यक है जिसका अर्थ होता है समस्या को हल करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों (जैसे, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सेवाएं) से जुड़े लोगों और संस्थानों को एक साथ लाना।

बैठक में उपस्थित डब्ल्यूएचओ के एसएमओ द्वारा बताया गया कि ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीन्स एण्ड इम्यूनाइजेशन द्वारा मध्यप्रदेश के कुल 15 जिलो को चिन्हांकित किया गया है जिसमें बड़वानी जिला शामिल है जहां उच्च शून्य डोजर बच्चे है । शून्य डोजर बच्चे एक वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे बच्चे है जिन्हें पेंटावेलंेट टीके की एक भी खुराक अभी तक नहीं मिली है। 7 से 12 जुलाई तक जिले में उक्त वैक्सिनेशन का कार्य किया जाएगा। इस पर कलेक्टर ने जिला टीकाकरण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि टीकाकरण शिशु स्वास्थ्य के तहत किया जाने वाला मूल कार्य है जिसे ठीक तरीके से ना किया जाए तो बच्चा आजीवन विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से घिरा रहता है, अतः सर्वे एवं सतत मॉनीटरिंग से टीकाकरण को बढ़ाये ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!