राजनीति की पाठशाला ने मनाया आठवां स्थापना दिवस, लोकतंत्र के संवर्धन में अग्रणी योगदान देने वालों को किया सम्मानित
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया

राजनीति की पाठशाला ने मनाया आठवां स्थापना दिवस, लोकतंत्र के संवर्धन में अग्रणी योगदान देने वालों को किया सम्मानित
नई दिल्ली, भारत में संविधान साक्षरता और लोकतांत्रिक चेतना के प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिबद्ध सामाजिक संगठन राजनीति की पाठशाला ने आज अपने स्थापना के आठ वर्ष पूरे करते हुए कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। राजनीति, शिक्षा, विधि, समाज सेवा और पत्रकारिता के विविध क्षेत्रों से जुड़ी विशिष्ट हस्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें प्रमुख अतिथियों ने भाग लिया। इसके पश्चात विभिन्न वक्ताओं ने देश के लोकतंत्र की स्थिति, नागरिक अधिकारों, संविधान की प्रासंगिकता एवं युवाओं की भूमिका जैसे विषयों पर गहन विचार रखे। मंच से यह स्पष्ट संदेश गया कि एक जागरूक और संवैधानिक रूप से सशक्त समाज ही एक सशक्त राष्ट्र की नींव रखता है।
समारोह की मुख्य कड़ी “पाठशाला रत्न 2025” सम्मान समारोह रही, जिसमें उन व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने संविधान की अलख जगाने में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाई है। इन सम्मानित व्यक्तियों में शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित करने वाले कार्यकर्ता और शहरी बस्तियों में संविधान-चर्चा कराने वाले स्वयंसेवक शामिल थे। इस सम्मान का उद्देश्य उनकी प्रतिबद्धता को राष्ट्रव्यापी स्तर पर मान्यता देना है।
पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्ष और तथ्य-आधारित रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले वरिष्ठ पत्रकारों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि आज के मीडिया परिदृश्य में स्वतंत्र और उत्तरदायी पत्रकारिता लोकतंत्र की रीढ़ है, और ऐसे पत्रकारों का सम्मान पूरे लोकतांत्रिक ढांचे के लिए प्रेरक है।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्रतिनिधियों ने आगामी वर्षों के लिए अपने लक्ष्यों की घोषणा की। विशेष रूप से संविधान-साक्षरता को विद्यालयों, पंचायतों और शहरी बस्तियों तक ले जाने का संकल्प लिया गया। संस्था का उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक को अपने संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक और सक्षम बनाना है।
इस अवसर के मुख्य अतिथि डॉ. अभिषेक वर्मा, नेशनल कोऑर्डिनेटर – शिवसेना रहे। विशिष्ट अतिथियों में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री देवेंद्र यादव, पद्मश्री जितेन्द्र सिंह शंटी, प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष श्री गौतम लाहिड़ी, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. ए.पी. सिंह, ब्राह्मण ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन पंडित सुखबीर शर्मा, कांग्रेस नेता श्री शिवम् भगत, AICC के राष्ट्रीय सचिव श्री रोहित चौधरी, करोलबाग भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र बब्बर तथा भाजपा नेता केएस दुग्गल मंच पर उपस्थित रहे और सभी ने संस्था के पहल की प्रशंसा की।
राजनीति की पाठशाला के संस्थापक अजय पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि वह निरंतर ऐसी पहलों के माध्यम से लोकतंत्र की जड़ों को मज़बूत करने हेतु प्रतिबद्ध हैं और यह स्थापना दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि एक संकल्प है।