
इंदौर । शहर की चार सिंधी पंचायतों के बीच रविवार, 6 जुलाई को चाणक्यपुरी चौराहा, देवेंद्र नगर स्थित विंग टर्फ विकेट पर एक दिवसीय रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें हर आयु वर्ग के खिलाड़ी गेंद और बल्ले पर अपने हाथ आजमाएंगे।
पूज्य सक्खर सिंधी पंचायत की मेजबानी में आयोजित बैठक में अध्यक्ष नामदेव कुकरेजा, सचिव हरीश भाटिया, विष्णु कटारिया की मौजूदगी में सक्खर, जेकबाबाद साहिती, लाड़काना सहित चार पंचायतों के बीच क्रिकेट का महामुकाबला आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। समाज के इतिहास में पहली बार यह टूर्नामेंट रविवार, 6 जुलाई को होगा। शहर में 16 सिंधी पंचायतें हैं, इनमें से अभी 4 टीमों को लिया गया है। कोशिश यह है कि भविष्य में युवा, महिलाओं एवं पदाधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर अगली बार बड़े मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इन टीमों में हरीश भाटिया, श्रीचंद शादीजा, धीरज कुंडल, रमेश छाबड़ा, दीपक खत्री, नवीन कुकरेजा, सुनील कुकरेजा, मनीष केसवानी, निखिल कुकरेजा, हेमंत खत्री, दिनेश कटारिया के मार्गदर्शन में विभिन्न समितियां गठित की गई हैं। सिंधी समाज में पहली बार हो रहे इस क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर समाज में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।