बिजासन घाट से सेंधवा तक राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा, पीएमओ को भेजी गई शिकायत
एनएच-03 की जर्जर हालत पर सवाल, अधिवक्ता बी.एल. जैन ने उठाई मरम्मत और निगरानी की मांग

सेंधवा। रमन बोरखड़े। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 03, जो मध्यप्रदेश को महाराष्ट्र से जोड़ता है, उसके बिजासन से खलघाट विशेषकर बिजासन से सेंधवा तक के हिस्से में सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। सड़क के कई हिस्सों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और साइड शोल्डर भी कई जगह अधूरे हैं। साथ ही, मीडियन से पौधारोपण पूरी तरह नदारद है।
इस गंभीर समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता बी.एल. जैन ने प्रधानमंत्री कार्यालय को ई-मेल के माध्यम से शिकायत प्रेषित की है। उन्होंने बताया कि भारी आवागमन वाले इस मार्ग पर मरम्मत कार्य नहीं हो रहा है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी हुई है।
जैन ने आरोप लगाया कि अनुबंध की शर्तों के तहत फोरलेन सड़क के मध्य मीडियन में पौधारोपण और उसका नियमित रखरखाव अनिवार्य है, जिससे रात्रि में वाहनों की हेडलाइट से सामने आने वाली दृष्टिबाधा को रोका जा सके। लेकिन सैकड़ों मीटर लंबे मीडियन में कोई पौधारोपण नहीं किया गया है और न ही साइड शोल्डर भरे जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि खलघाट से बिजासन घाट के मध्य लगभग 80 किलोमीटर के मार्ग पर बीओटी योजना के अंतर्गत 2011 से टोल वसूली की जा रही है। प्रतिदिन इस मार्ग से 10 से 15 हजार वाहन गुजरते हैं, लेकिन खराब सड़क के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जैन ने चेताया कि सड़क की वर्तमान हालत 14 वर्ष पूर्व प्रचलित उस जुमले की याद दिला रही है, जिसमें कहा जाता था कि यदि सड़क जानलेवा हो जाए तो समझिए कि आप महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं। उन्होंने मांग की है कि टोल वसूली के बावजूद खराब सड़कों की स्थिति को लेकर तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जा सके।