सेंधवा
1 जुलाई नेशनल डॉक्टर्स डे पर रखा गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

सेंधवा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और राधा कृष्ण हॉस्पिटल ने नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर निशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिवीर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन संस्था के संचालक डॉ पुनीत चौहान और डॉ मोहित बुंदेला ने किया।इस शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से निशुल्क चेकअप किया गया तथा दवाई वितरित की गई।संस्था के प्राचार्य डॉ संजय रुद्रे, उप प्राचार्य, डॉ हेमंत खैरनार, डॉ श्रीराम मंडलोई, डॉ निलीमा पवार, डॉ अमित डेहरिया ने सेवाएं दी। डॉ सीमा पाटील ने राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस का महत्व बताया कार्यक्रम का संचालन डॉ गीता विष्णेरिया ने किया।डॉ महेश नागरे ने आभार प्रदर्शन किया।इस अवसर पर डॉ रेणुका भावसार, डॉ सपना जाधव डॉ सुमतीनाथ जैन डॉ पूजा डॉ वैभव तिवारी डॉ योगिता श्रीमती कृष्णा ,निर्मला,श्री प्रिंस,पवन तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।