मोहर्रम पर्व के मद्देनज़र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया सेंधवा क्षेत्र का भ्रमण

सेंधवा। आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन में, आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर द्वारा सेंधवा नगर में जुलूस मार्गों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान किला गेट नं. 01, इमामबाड़ा, त्रिवेणी चौक, मौलाना आज़ाद चौक, शिवाजी चौक एवं किला परिसर सहित समस्त प्रमुख मार्गों का दौरा किया गया। उन्होंने जुलूस मार्गों पर स्थित संवेदनशील एवं संभावित विवादित स्थलों का गहन निरीक्षण करते हुए स्थानीय अधिकारियों से सुरक्षा संबंधी जानकारी ली।
इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सेंधवा श्री अजय वाघमारे, थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन सहित पुलिस बल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
निर्देश व कार्रवाई:
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बब्बर ने निर्देश दिए कि—
कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समस्त अधिकारी सतर्क रहें।
संवेदनशील स्थानों पर सघन गश्त की जाए।
आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
आयोजकों से नियमित समन्वय बनाकर कार्य किया जाए।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह, अफरा-तफरी या असामाजिक गतिविधियों को कड़ाई से रोका जाएगा तथा निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को अधिक चुस्त किया जाएगा।
जन सहयोग की अपील
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मोहर्रम पर्व के दौरान शांति, एकता और सद्भाव बनाए रखें तथा प्रशासन को सहयोग करें। प्रशासन ने विश्वास जताया है कि पर्व पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होगा।