डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर सम्मान एवं थायराइड जाँच शिविर आयोजित

सेंधवा। सेवा समर्पण और संवेदना की प्रतिमूर्ति चिकित्सकों के समाज में दिए योगदान को नमन करते हुए लायंस क्लब ने डॉक्टर डे पर डॉक्टर सम्मान समारोह आयोजित किया। यह आयोजन चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत उन जीवन दाताओं को समर्पित था जिनकी सेवा न केवल रोगियों के जीवन में आशा के किरण बनती है बल्कि मानवता के प्रति उनके योगदान को भी प्रतिबिंबित करती है। इस अवसर पर प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञा डॉ. राखी अग्रवाल का क्लब की ओर से सम्मान किया गया। इसके पश्चात निःशुल्क थायराइड जाँच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 48 मरीजों की थायराइड जाँच की गई। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ.अतुल पटेल ने कहा कि यह सम्मान समस्त चिकित्सकों के प्रति कृतज्ञता भाव का स्वरूप है। डॉ. पटेल ने यह भी कहा कि क्लब ने आज इस शिविर और डॉक्टर सम्मान के द्वारा अपने वर्ष 2025 -26 की सेवा गतिविधियों का आगाज भी किया है और स्वास्थ्य तथा जन कल्याण की सेवा के शिविर इसके आगे भी सतत चलते रहेंगे।
आयोजन को सफल बनाने में लायंस क्लब के सचिव निलेश मंगल सहित अजय झँवर,डॉ.अतुल शाह, श्याम तायल,योगेश अग्रवाल,डा गिरीश कानूनगो,डा.अर्चना पटेल का सक्रिय योगदान रहा।