इंदौरधर्म-ज्योतिषविविध

दक्षिण भारत से इंदौर आए विद्वान, यहां के पुजारी-विद्वानों से मिले, सम्मान किया

इंदौर.दक्षिण भारत से दो विद्वान श्री गणेश प्रसाद भट्ट ( श्रृंगेरी,कर्नाटक) एवम् श्रीधर नावडा (चिकमंगलूर)इंदौर आए। उन्होंने ओंकारेश्वर और महाकाल मंदिर में दर्शन किए। साथ ही इंदौर में खजराना गणेश, पितृ पर्वत सहित अन्य प्रमुख मंदिरों के दर्शऩ भी किए। इंदौर में उन्होंने मप्र ज्योतिष पंडित और विद्वत परिषद के पदाधिकारी-सदस्यों के साथ ही शहर के प्रमुख विद्वान अौर मंदिरों के पुजारियों से भेंट भी की। दोनों ही विद्वानों ने इंदौर के प्रमुख लोगों के साथ बैठक भी की। साथ ही उन्हें शृंगेरी, चिकमंगलूर आने का निमंत्रण भी दिया।

भवानी मलहानीकरेश्वर श्रृंगेरी के प्रमुख पुजारी , कृष्ण यजुर्वेद के विद्वान अौर दूसरे दत्तात्रेय पीठ चिकमंगलूर स्तिथमंदिर के प्रमुख पुजारी ऋग्वेद के विद्वान थे। उन्होंने मप्र ज्योतिष और विद्वत परिषद के अध्यक्ष आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा “वैदिक” से भेंट की। इस मौके पर दोनों ही विद्वान का शाल-श्रीफल अौर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान भी किया। उन्होंने दक्षिण भारत में आने वाले समय में होने वाले उत्सव की जानकारी दी। साथ ही आचार्य पं. शर्मा सहित शहर के प्रमुख विद्वान, पंडित अौर पुजारियों को दक्षिण भारत आमंत्रित भी किया।

विद्वानों ने इंदौर की सराहना भी की। उन्होंने कहा इंदौर देश में स्वच्छता में तो नंबर वन है ही, यह उत्सव प्रिय,धार्मिक एवम् संस्कारित शहर भी है। यहां के विद्वानों ने जो अतिथि सत्कार किया, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। अतिथि: देवो भव: के अनुरूप हमारा सत्कार किया गया, जो हम कभी नहीं भूल सकेंगे। साथ ही विद्वानों ने इंदौर के मंदिरों में की जा रही सेवा की जानकारी भी ली। खजराना गणेश मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर,बिजासन मंदिर,पितृ पर्वत सहित शहर के अन्य मंदिर में किए जा रहे सेवाकार्यों की सराहना भी की। विद्वत परिषद के डा.अनिलराज शर्मा,पंडित पवन शास्त्री,भवानी शंकर,बृजेश त्रिपाठी,मोहित शर्मा,आशुतोष ठक्कर आदि विद्वान उपस्थित थे।परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा ने विद्वानों का सम्मान करतेहुए परिषद द्वारा सनातन धर्म के क्षेत्र में किए जा कार्यों एवम् यहां की पूजा पद्धति की विस्तार से जानकारी दी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button