सेंधवा
समाज सेवा में सक्रिय राकेश गुप्ता का सम्मान

सेंधवा। ठीकरी में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत नागर द्वारा दशोरा नागर समाज सेंधवा मंडल अध्यक्ष राकेश शंकरलाल गुप्ता का सम्मान किया गया। इस सम्मान पर समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हर्ष जताते हुए आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वालों में वरिष्ठ कन्हैयालाल गुप्ता, जेपीजी गुप्ता (जिला महामंत्री), रामकृष्ण गुप्ता (जिला उपाध्यक्ष), सुरेश गुप्ता (जिला कोषाध्यक्ष), ओंकारलाल गुप्ता (जिला सदस्य), पुरुषोत्तम गुप्ता (जिला सह मंत्री), निलेश दुलीचंद गुप्ता (युवा मंडल अध्यक्ष), कमलेश गुप्ता (युवा कोषाध्यक्ष), रुपेश गुप्ता (युवा उपाध्यक्ष), हिमांशु गुप्ता (युवा महामंत्री) सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे। बैठक में समाज के विकास और संगठन को सशक्त बनाने पर भी विचार किया गया।