मध्यप्रदेशइंदौरमुख्य खबरे
इंदौर हाईवे हादसा; पुणे जा रही बस में आग, 40 यात्रियों की बची जान

इंदौर-धार। रविवार रात इंदौर से पुणे जा रही ट्रेवल्स की बस पिथमपुर टोल टैक्स के पास हादसे का शिकार हो गई। यात्री बस इंटरसिटी ट्रेवल्स की बताई जा रही है। रात करीब 8.30 बजे इंदौर-मुंबई हाईवे पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद बस में अचानक आग लग गई।
बस में सवार सभी 40 यात्रियों को चालक और कर्मचारियों की सतर्कता से कुशलपूर्वक सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि आग इतनी भीषण थी कि पूरी बस आग की लपटो में जल गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही पिथमपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची है। बस इंटरसिटी ट्रेवल्स की बताई जा रही है जो इंदौर से पुणे के लिए रवाना हुई थी। गनीमत रही कि समय रहते यात्रियों को नीचे उतार दिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।