डीन डॉ. अरविंद घंघोरिया एवं डॉ. शिखा घंघोरिया ने किया ड्राई नीडलिंग वर्कशॉप का उद्घाटन
चिकित्सकों के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक और अनुभवपरक आयोजन सिद्ध हुई, जि

डीन डॉ. अरविंद घंघोरिया एवं डॉ. शिखा घंघोरिया ने किया ड्राई नीडलिंग वर्कशॉप का उद्घाटन
इंदौर स्थित होटल विनवे में रविवार को ड्राई नीडलिंग चिकित्सा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन डॉ. मनीष बालचंदानी (एम.के. फिजियोथैरेपी) द्वारा किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज, इंदौर के डीन डॉ. अरविंद घंघोरिया एवं डॉ. शिखा घंघोरिया द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक डॉ. मनीष गोयल ने प्रतिभागियों को ड्राई नीडलिंग की वैज्ञानिक प्रक्रिया, इसके चिकित्सीय लाभों एवं वास्तविक नैदानिक उपयोग पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला में 30 से अधिक चिकित्सा विद्यार्थियों ने भाग लिया, जो इंदौर, उज्जैन एवं ग्वालियर के प्रतिष्ठित संस्थानों से पधारे थे। इनमें प्रमुख रूप से एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज, अरबिंदो मेडिकल कॉलेज, चोइथराम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, तथा आर.डी. गार्डी मेडिकल कॉलेज, उज्जैन के छात्र शामिल रहे।
यह कार्यशाला छात्रों एवं चिकित्सकों के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक और अनुभवपरक आयोजन सिद्ध हुई, जिसमें उन्हें ड्राई नीडलिंग चिकित्सा की आधुनिक तकनीकों से रूबरू कराया गया।