यातायात में पुलिस जवानों का तबादला 9 गए आये 5 कैसे सुधरे व्यवस्था सकरी गलियों से निकल रहे हैं छोटे वाहन।

शहर में बिगड़ी यातायात व्यवस्था हर जगह लग रहा जाम चौराहों पर नहीं दिख रहे यातायात के जवान ट्रैफिक का बढ़ता दबाब नही पार्किंग की जगह।
धार
शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था से कुछ दिनों शहर की शांति भंग ह्यो गई है शहर भर में हर जगह वाहनों के चक्के जाम हो गए हैं। चौराहे चौराहे पर व्यवस्थाएं बिगड़ी हुई है। इसके बाद भी बावजूद जिम्मेदारों द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। शहर में के बिगड़े यातायात की हालत सुधारने के लिए जिम्मेदार न ठीक व्यवस्था कर पा रहे है, नहीं जाम से शहरवासियों को निजात दिला रहे। शहर की यातयात टीम हाईवे पर चालान काटने में मशगुल है, जबकि शहर में बिगड़े यातायात को सुधारने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। वही हर रोज शहर में आम जनता परेशान हो रही है। वही आने वाले समय में त्यौहार का सीजन में बाजार सजकर तैयार लेकिन बिगडे यातायात के कारण राहगीर परेशान हो रहे हैं। यातायात को नियंत्रित करने दुकानों के सामने सड़क पर डाली गई व्हाइट लाइन के बाहर वाहन खड़े हो रहे हैं। सड़क का सही तरह से नहीं बनाना मुख्यकारण बना हुआ है। इस कारण दिनभर जाम लग रहा है। हालत यह है कि सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। कोई शहर की आता है। जिनके भरोसे शहर की व्यवस्था थी उनका तबादला शहर से बाहर कर दिया जिसे ज्यादा परेशानी आ रही है। वही एक सब इंस्पेक्टर, व एएसआई का तबादला हुआ पांच आरक्षक दो दिवान की रवानगी हुई। वही इनकी जगह 2 हवलदार 3 जवान ही यातायात को मिले है।
अव्यवस्थित शहर की व्यवस्था:
वही बाजार में खरीदी के लिए एमजी रोड, राजवाड़ा, आनंद चौपाटी, पिपली बाजार, हटवाड़ा, शनिगली सहित अन्य जगह दिनभर भीड़ भाड़ हो रही। बाहरी बाजारों में चौड़ी सड़कें होने के बावजूद सुगम यातायात केवल एक सपना बनकर रह गया है। दिन-ब-दिन ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है और पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण लोग अपनी गाड़ियां खड़ी करने के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं। गाँव से खरीदी करने आने आने वाले नागरिक एक से दो किलो मीटर दूर वाहन खड़े कर पैदल चल रहे हैं। घोड़ा चौपाटी पर उत्कृष्ट विद्यालय तिराहा तक प्रमुख मार्गों पर फलोंवालों में स्थाई अतिक्रमण रख कर दुकान संचालित करने लगे है मात्र 25 फिट रोड में से 10 फिट ही रह गया है
अतिक्रमण के खिलाफ सतत चले अभियान:
नगर पालिका और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू किया जाता है तो एक दो क्षेत्रों में कार्रवाई के बाद अमला सुस्त पड़ जाता है। अतिक्रमण की समस्या से यातायात भी बाधित होता है। आमजन को बाजार में रेंगकर वाहन निकालना पड़ता है। शहर के बस स्टैंड के साथ बनियानवाड़ी, राजवाड़ा, मुख्य मार्ग, हटवाड़ा से मोहन टॉकीज पर अतिक्रमण पसरा हुआ है। नगर पालिका की ओर से केवल शिकायत के आधार पर ही अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होती है। इसमें भी ठेलों और गुमटियों को हटा दिया जाता है। स्थायी अतिक्रमण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थायी अतिक्रमण भी पसरा हुआ है। कई लोगों ने नालों पर निर्माण कर दी हैं तो कई दुकानें तय सीमा से बाहर है। इस ओर तो कोई ध्यान हीं नहीं दे रहा है। यहां मुख्य मार्ग से दिनभर वाहन गुजरते हैं। ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है। इसके बाद किसी का ध्यान इस ओर नहीं जाता।
यातायात में ये बड़ी समस्या पार्किंग व्यवस्था :
बता दें कि शहर के दुकानदारों द्वारा बाहर तक सामान रखकर बेचा जाता है। जिससे मार्ग सकरे हो जाते हैं। ऐसे में पार्किंग की जगह नहीं होने पर लोगों द्वारा मार्ग पर ही पार्किंग लगाई जाती है। जिससे मार्ग से वाहन निकलने में काफी परेशानी होती है। वहीं फोर व्हीलर वाहनों के प्रवेश से शहर में पल-पल जाम की स्थिति बनती है। इस ओर जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं। बता दें कि यातायात पुलिस द्वारा न तो दुकानदारों का सामान अंदर कराया जाता है और न ही सही पार्किंग से यातायात दूरूस्त किया जाता है। ऐसे में दिनभर शहरवासियों को जाम से परेशान होना पड़ता है
बैंक व निजी व्यवसाय के साथ बड़े वाहनों का प्रवेश :
शहर के प्रमुख बाजार में एसबीआई शाखा धानमंडी व , बैंक ऑफ इंडिया, साथ अन्य निजी संस्थाओं के पास खुद की पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से भी लोग रोड पर ही वहां खड़े कर चले जाते हैं जिससे भी जाम की स्थिति निर्मित होती है। साथ ह एक कारण बड़े वाहनों का प्रवेश भी रहता है। कभी ट्रेक्टर-ट्राली तो कभी स्कूल के बसे मैजिक वाहन आते ही जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे वाहनों को रोकने के लिए भी कोई प्रयास नहीं हुए आवारा मवेशी : शहर में इन दिनों आवारा मवेशियों की संख्या भी बढ़ी हुई है। जिनके कारण बार-बार जाम की स्थिति बनती है।
गणेश मंदिर की पार्किंग पर निजी मालिकों का कब्जा:
शहर के मध्य राजवाड़ा स्थित गणेश मंदिर के पास नगर पालिका ने मंदिर की जगह पर शहर में आने वाले वाहनों से यातायात का दबाव कम करने के लिए पार्किंग बनाई थी। मगर शहर में बनी पार्किंग को शहर के व्यापारियों व आसपास के लोगो मे निजी पार्किंग बनाकर कब्जा कर लिया है वही वहां महीनो तक यही पड़े रहते हैं ना तो इस और पुलिस प्रशासन ध्यान देता है ना ही नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी लाखों रुपए की लागत से बने इस पार्किंग स्थल को निजी लोगों के लाभ के लिए बना कर रख दिया बनने के बाद आज तक नगर पालिका ने इस ओर झांक कर भी नहीं देखा धार शहर का बाजार राजाभोज कालीन है। इसका इतिहास पुराना है उसके बावजूद भी आज भी यहां की व्यवस्था है सुधार नहीं पा रही साल पुराना मार्केट, प्रशासन की अनदेखी लोग परेशान है। शहर में लगभग एक हजार से ज्यादा दुकानें हैं।
नही आएंगी परेशानीः
यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस जवानों को तैनात किया जायेगा वही आने वाले दिनों में त्यौहार होने के साथ हमने तैयारी पूरी कर ली है। शहर में यातायात को सुगम करने के लिए विभाग ने सभी जवानों को व्यवस्था में लगा दिया है।
प्रेमसिंह ठाकुर, यातायात प्रभारी, धार
अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई
शहर में अतिक्रमण योजना बनाई जाएगी वही राजवाड़ा में जो पार्किंग स्थल है उसपर जो अतिक्रमण उसे दिखवाते है। शहर में जो अतिक्रमण ह्यो उसे हटाएंगे।
केवी सिंह, सीएमओ, धार