भोपालमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
सिवनी: घर के सेप्टिक टैंक में गिरने से दो मासूम भाइयों की डूबकर जान गई

सिवनी। जिले के केवलारी थाना क्षेत्र के ग्राम खापा में शनिवार को घर में बने सेप्टिक टैंक के गड्ढे में गिरने से पांच वर्षीय जुड़वा भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को बाहर निकाला और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
खेलते समय हुआ हादसा, मौके पर ही हुई मौत
सिवनी जिले के ग्राम खापा में शनिवार को उस समय मातम पसर गया जब 5 वर्षीय जुड़वा भाई प्रबल और प्रभात घर के भीतर ही बने एक अधूरे सेप्टिक टैंक के गड्ढे में गिरकर डूब गए। परिजन उन्हें बचा नहीं सके। हादसा कैसे हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं है। सूचना मिलते ही केवलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शव बाहर निकलवाए। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।